Hindi Newsएनसीआर न्यूज़school get bomb threat principal message parents to keep their wards at home search going on

NCR के दो स्कूलों, DU के एक कॉलेज को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मौके पर पुलिस-बम स्क्वॉड

Bomb Threat: एनसीआर दो स्कूलों और दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद छात्रों को घर भेज दिया गया है। मौके पर पुलिस, बम स्क्वॉड, फायर डिपार्टमेंट की टीमें मौजूद हैं जो परिसर की जांच कर रही हैं।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, नोएडाFri, 7 Feb 2025 08:31 AM
share Share
Follow Us on
NCR के दो स्कूलों, DU के एक कॉलेज को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मौके पर पुलिस-बम स्क्वॉड

Bomb Threat: एनसीआर दो स्कूलों और दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक कॉलेज को शुक्रवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद छात्रों को घर भेज दिया गया है। मौके पर पुलिस, बम स्क्वॉड, फायर डिपार्टमेंट की टीमें मौजूद हैं जो परिसर की जांच कर रही हैं। धमकी पूर्वी दिल्ली के एल्कॉन इंटरनेशनल और नोएडा के शिव नादर स्कूल को भेजी गईं। दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज को भी ईमेल के जरिए धमकी मिली है। डीसीपी नॉर्थ दिल्ली ने बताया कि उन्हें धमकी को लेकर सुबह 07:42 बजे धमकी भेजे की जानकारी मिली।

पैरेंट्स को भेजा मैसेज

धमकी मिलने के बाद स्कूलों को बंद कर दिया गया है और सुरक्षा एजेंसियों को बुलाकर पूरे परिसर की जांच करवाई जा रही है। पुलिस टीम, बॉम्ब स्क्वाड, फायर ब्रिगेड, डॉग स्क्वाड पूरे कैंपस की जांच कर रहा है। पुलिस उच्चाधिकारी मौके पर मौजूद हैं। साइबर टीम द्वारा ई-मेल के संबंध में जांच की जा रही है। शिव नादर की स्कूल प्रिंसिपल ने धमकी को लेकर अभिभावकों को मैसेज भेजा है। जिसमें उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को घर पर ही रखने का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया है कि जो बच्चे स्कूल बस में बैठ चुके हैं उन्हें वापस भेजा जा रहा है।

जांच में कुछ नहीं मिला

बम धमकी पर डीसीपी नोएडा राम बदन सिंह ने कहा, 'हमने गहनता से जांच की है, कुछ नहीं मिला। परीक्षाएं चल रही हैं, इसलिए मुझे लगता है कि यह किसी छात्र द्वारा किया गया है। यह पहले भेजी गई धमकियों से अलग है, ईमेस दक्षिण भारतीय (भाषा) में लिखी गई है। आगे की जांच जारी है।' वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। साइबर टीम ईमेल की जांच कर रही है। पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और धैर्य बनाए रखें। वहीं नॉर्थ डीसीपी ने कहा, 'स्टीफंस कॉलेज के हर ब्लॉक और सभी खुले स्थानों में डॉग स्क्वायड और कॉलेज सुरक्षा के साथ जांच पूरी हो चुकी है। कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। शैक्षणिक कार्य के लिए कॉलेज परिसर को अब आगे के कॉलेज अथॉरिटी को सौंप दिया गया है।'

नाबालिग ने भेजी थी ईमेल

नोएडा के चार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल भेजने वाले आरोपी को नोएडा पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ढूंढ निकाला था। नाबालिग आरोपी एक नामी स्कूल में पढ़ता है और दिल्ली का रहने वाला है। पुलिस ने एक स्कूल प्रबंधन की शिकायत पर थाना सेक्टर-126 में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इससे पहले बम की धमकी से स्कूलों में अफरातफरी मची रही। पुलिस ने गुरुवार को उसे हिरासत में लेकर बाल कल्याण बोर्ड के सामने पेश किया। पुलिस उपायुक्त रामबदन सिंह ने बताया कि बुधवार को स्टेप बाय स्टेप, ज्ञान श्री, हेरिटेज स्कूल और मयूर स्कूल को ई-मेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। प्राथमिक जांच में पता चला कि छात्र स्कूल नहीं जाना चाहता था, इसी वजह से उसने धमकी भरा ईमेल भेजा था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें