हम बेरोजगार नेता, जिंदगी 180 डिग्री पलट गई; AAP के सौरभ भारद्वाज का छलका दर्द
दिल्ली चुनावों में आम आदमी पार्टी की हार के बाद उसके नेताओं के अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में अब AAP के कद्दावर नेता सौरभ भारद्वाज का दर्द छलका है।

दिल्ली चुनावों में आम आदमी पार्टी की हार के बाद उसके नेताओं के अजब-गजब बयान सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में अब AAP के कद्दावर नेता सौरभ भारद्वाज का दर्द छलका है। उन्होंने बुधवार को एक वीडियो संदेश में कहा कि 8 फरवरी को जो चुनाव नतीजे आए उसके बाद पूरी दिल्ली बदल गई है। हमारी तो पूरी की पूरी जिन्दगी 180 डिग्री पलट गई है। आज यह कहा जा सकता है कि हम वो नेता है जो बेरोजगार हो गए हैं।
आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि बहुत सारे लोग इस बारे में सवाल कर रहे हैं। सोशल मीडिया के जरिए बात कर रहे हैं। मैं चाहता हूं कि आपको बताऊं कि एक चुनाव हारने के बाद एक नेता की जिंदगी में क्या-क्या बदल जाता है। इसके साथ ही आपके जो सवाल आ रहे हैं उनका भी जवाब देना चाहता हूं। आप सब मुझे इस चैनल पर ज्वाइन करिएगा। इस चैनल का नाम है 'बेरोजगार नेता जी', इस चैनल में आप सवाल भेज सकते हैं। मैं आपका जवाब दूंगा।
अभी दो दिन पहले ही समर्थकों से बात करते हुए सौरभ भारद्वाज की आंखें नम हो गई थीं। करीब 1.36 मिनट तक चली इस बातचीत का वीडियो वायरल हो गया थ। इसमें वह समर्थकों से कहते नजर आ रहे हैं कि देख रहा हूं कि लोग बहुत ज्यादा इमोशनल हैं। मैं बहुत खुश था, लेकिन मैं आप लोगों के आंखों में आंसू देखकर भाउक हो गया हूं। आप अब इतने इमोशनल मत होइये। मैं बहुत नियंत्रण में हूं। मैं इसको खिलाड़ी वाली भावना से ले रहा हूं।
बता दें कि आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश से तीन बार विधायक निर्वाचित हो चुके हैं। उनको मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद दिल्ली सरकार का मंत्री बनाया गया था। वह आतिशी के साथ दिल्ली सरकार में अहम मंत्रालयों का काम काज देख चुके हैं। अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद सौरभ भारद्वाज ने आतिशी के साथ मिलकर दिल्ली सरकार को चलाने में बेहद महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं।