Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Robbers steal gold and cash at gunpoint from jewellery store in Delhi

दिल्ली में दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान में लूट, बंदूक की नोक पर सोने-चांदी के गहने और कैश ले गए बदमाश

  • पुलिस के मुताबिक इस बारे में एक पीसीआर कॉल दोपहर करीब 1 बजकर 56 मिनट पर प्राप्त हुई थी। जिसके बाद पुलिस की एक टीम को मौके पर भेजा गया। पुलिस के अनुसार इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

Sourabh Jain पीटीआई, नई दिल्लीSat, 22 Feb 2025 10:13 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान में लूट, बंदूक की नोक पर सोने-चांदी के गहने और कैश ले गए बदमाश

देश की राजधानी दिल्ली में बंदूक की नोक पर दिनदहाड़े एक ज्वेलरी दुकान में लूट का मामला सामने आया है। वारदात की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि यह वारदात शनिवार दोपहर को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करावल नगर क्षेत्र में स्थित एक दुकान में हुई। इस दौरान पांच से छह लोग ज्वेलर्स की दुकान में घुसे और बंदूक दिखाकर वहां रखे सोने-चांदी के आभूषण और नकदी लूट ले गए। पुलिस ने फिलहाल लूटे गए सामान की कुल रकम के बारे में जानकारी नहीं दी है।

पुलिस ने बताया कि यह वारदात प्रह्लाद मार्केट में स्थित महिंद्रा ज्वैलर्स की दुकान में आज दोपहर को हुई। वारदात की जानकारी देते हुए दुकान के मालिक हनी वर्मा (33 साल) ने बताया कि दोपहर करीब डेढ़ बजे, जब वह और उनका कर्मचारी दुकान में मौजूद थे, तभी पांच से छह लोग उनकी दुकान में घुसे और बंदूक की नोक पर वहां रखे सोने-चांदी के आभूषण, करीब 50 हजार रुपए नगद, तीन मोबाइल फोन और एक लैपटॉप लूटकर मौके से फरार हो गए।

पुलिस के मुताबिक इस बारे में एक पीसीआर कॉल दोपहर करीब 1 बजकर 56 मिनट पर प्राप्त हुई थी। जिसके बाद पुलिस की एक टीम को मौके पर भेजा गया। पुलिस के अनुसार इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों के आने-जाने का रूट पता करने की कोशिश करते हुए उनकी गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें