Hindi Newsएनसीआर न्यूज़pick pockets were active looting people during stampede at new delhi railway station on that day full details

भगदड़ में लोगों की जेब काट रहे थे जेबकतरे, नई दिल्ली स्टेशन में उस रात हुई थी शर्मनाक हरकत

  • नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में शनिवार की रात जो हुआ वह अब भी लोगों के जहन में है। भारी संख्या में जुटी भीड़ और ट्रेन के प्लेटफॉर्म बदलने से अचानक मची भगदड़ ने 18 जिंदगियों को लील लिया। हर ओर चीख पुकार मच गई, लेकिन इस भगदड़ में भी कुछ थे जो आपदा में अवसर तलाशने आए थे। ये लोग और कोई नहीं जेबकतरे थे।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 18 Feb 2025 12:27 PM
share Share
Follow Us on
भगदड़ में लोगों की जेब काट रहे थे जेबकतरे, नई दिल्ली स्टेशन में उस रात हुई थी शर्मनाक हरकत

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में शनिवार की रात जो हुआ वह अब भी लोगों के जहन में है। भारी संख्या में जुटी भीड़ और ट्रेन के प्लेटफॉर्म बदलने से अचानक मची भगदड़ ने 18 जिंदगियां लील लीं। हर ओर चीख पुकार मच गई, लेकिन इस भगदड़ में भी कुछ थे जो आपदा में अवसर तलाशने आए थे। ये लोग और कोई नहीं जेबकतरे थे। उस रात भगदड़ के बीच ये जबकतरे लोगों के दुख दर्द छोड़ उनकी जेबें खाली कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई है कि वहां मौजूद लोगों ने बताया कि 15 फरवरी की रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर इन पॉकेटमारों ने ना सिर्फ लोगों के कीमती सामान पार किए बल्कि ब्लेड और चाकू से घायल भी कर दिया।

नई दिल्ली स्टेशन में मौजूद लोगों की मानें तो जब भगदड़ मची तब भीड़ में मौजूद ये जेबकतरे एक्टिव हो गए। लोगों के ध्यान भटकने का फायदा उठाकर इन बेशर्मों ने शर्मनाक हरकत की। किसी को ब्लेड से तो किसी को चाकू से हमला कर घायल किया। इससे लोगों की जेबें कटी,साथ ही चाकूों और ब्लेड के वार से कई लोग घायल भी हो गए।

नई दिल्ली स्टेशन हादसे को अब 3 दिन बीत चुके हैं। हालात सामान्य हैं, लेकिन इस बीच आई रेलवे पुलिस फोर्स की जांच रिपोर्ट में पता चला है कि हादसा ट्रेन के प्लेटफॉर्म बदलने से हुआ था। रात 8 बजे प्लेटफॉर्म संख्या 12 से शिव गंगा एक्सप्रेस रवाना होने के बाद भीड़ बढ़ने लगी। 12-13-14-15 और 16 जाने वाले रास्ते जामन हो गए। इसी दौरान प्रयागराज की ओर जाने वाली स्पेशल ट्रेन को प्लेटफॉर्म 12 की जगह 16 पर आने की घोषणा कर दी गई। इसके बाद से ही सारा मामला उल्टा पड़ गया और यह हादसा हो गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें