Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Peoples Insight Exit Poll BJP Victory AAP Setback

पीपुल्स इनसाइट के एग्जिट पोल में AAP को झटका, BJP की सरकार; किसको कितनी सीटें

  • Peoples Insight Exit Poll पीपुल्स इनसाइट के एग्जिट पोले में भाजपा 27 साल का वनवास खत्म कर सरकार बनाती नजर आ रही है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 5 Feb 2025 07:25 PM
share Share
Follow Us on
पीपुल्स इनसाइट के एग्जिट पोल में AAP को झटका, BJP की सरकार; किसको कितनी सीटें

Delhi Exit Poll: दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है। अब 8 फरवरी तो मतगणना होगी। लेकिन इससे पहले विभिन्न एजेंसियों के एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं। बात पीपुल्स इनसाइट के एग्जिट पोल की करें तो वनवास खत्म कर बीजेपी 27 साल बाद सत्ता में वापिस आ सकती है जबकि आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लग सकता है।

पीपुल्स इनसाइट के एग्जिट पोल में बीजेपी बहुमत के साथ सरकार बनाती नजर आ रही है। पार्टी 40-44 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है। वहीं आम आदमी पार्टी 25-29 सीटों पर सिमट सकती है। इसके अलावा कांग्रेस के खाते में 0 से एक सीट ही आ सकती है।

ज्यादातर एग्जिट पोल में डबल इंजन की सरकार

ज्यादातर एग्जिट पोल दिल्ली में बीजेपी की लहर दिखा रहे हैं और जबकि कुछ में बीजेपी और आम आदमी कड़ी टक्कर का अनुमान लगाया गया है। मैट्रिज ने भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर का अनुमान लगाया है। इसमें बीजेपी को 35-40 और आम आदमी पार्टी को 32-37 सीटें मिलती नजर आ रही है। वहीं जेवीसी पोल के अनुसार, भाजपा को 39-45 सीटें मिलने की उम्मीद है, जबकि आप 22-31 सीटों मिल सकती हैं। चाणक्य स्ट्रैटेजीज एग्जिट पोल भाजपा को 39-44 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है, जबकि आम आदमी पार्टी 25-28 पर सिमट सकती है।

2020 में आठ एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को 54 सीटों के साथ जीत का अनुमान लगाया गया था, जबकि भाजपा को 15 सीटों का अनुमान लगाया था। वहीं नतीजों में आम आदमी पार्टी को 62 और भाजपा को 8 सीटें मिली थीं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें