पत्नी नहीं आती थी पास, पति ने छोटी साली से ऐसे लिया बदला; फिर गुरुग्राम के नाले में मिली लाश
गुरुग्राम में एक युवक ने पत्नी की बेरुखी और ससुरालवालों द्वारा की गई बेइज्जती का खौफनाक बदला अपनी नाबालिग छोटी साली से लिया। इसके बाद पुलिस को लड़की का शव एक नाले में मिला। पुलिस ने हत्या के आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया है।

गुरुग्राम में एक युवक ने पत्नी की बेरुखी और ससुरालवालों द्वारा की गई बेइज्जती का खौफनाक बदला अपनी नाबालिग छोटी साली से लिया। इसके बाद पुलिस को लड़की का शव एक नाले में मिला। पुलिस ने हत्या के आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पत्नी उसका घर छोड़कर चली गई थी। वह अपने ससुराल वालों से बदला लेना चाहता था।
गुरुग्राम में 10 वर्षीय लड़की की गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को कट्टे में डालकर बजघेड़ा के नाले में फेंकने का मामला सामने आया है। लड़की जब घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी।
पुलिस द्वारा परिजनों की शिकायत पर 14 अप्रैल को पालम विहार थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस जांच में सामने आया कि पीड़ित परिवार का उनके दामाद के साथ मनमुटाव चल रहा है और उन्होंने उस पर ही बेटी को गायब करने का शक जाहिर किया।
पुलिस ने इस मामले में आरोपी दामाद को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने साली की हत्या करने की बात कबूल कर ली। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान 24 वर्षीय मोहित कुमार निवासी रघुनाथपुर जिला मुंगेर (बिहार) हाल निवासी बजघेड़ा, गुरुग्राम के रूप में हुई।
बेइज्जती का बदला लेने के लिए जीजा ने की वारदात : आरोपी मोहित कुमार ने पुलिस की पूछताछ में खुलासा कि उसकी पीड़ित परिवार की बड़ी बेटी से 6 साल पहले शादी हुई थी, जिससे इसका एक बच्चा भी है। पत्नी उसके पास नहीं आती थी। उसने एक बार अपने ससुर का गला दबाने की भी कोशिश की थी। बेइज्जती महसूस होने पर अपने ससुराल वालों से बदला लेने की योजना बनाने लगा। 12 अप्रैल को ओम विहार से अपनी 10 वर्षीय साली सानिया को बहला-फुसलाकर बाइक से बजघेड़ा में अपने कमरे पर लेकर गया। रात को गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने लाश एक प्लास्टिक के कट्टे में डाल उस पर शॉल लपेटी और एक बोरी के अंदर डालकर लाश को बजघेड़ा के गंदे नाले में फेंक दी।
नाले से शव को बरामद किया
मोहित के द्वारा खुलासा करने के बाद उसकी निशानदेही के आधार पर पुलिस ने राज्य आपदा प्रतिक्रिया दल (एसडीआरएफ) की मदद से लड़की की लाश बजघेड़ा गंदे नाले से बरामद कर ली। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में लड़की की हत्या किए जाने की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने एफआईआर में हत्या से संबंधित धाराएं भी जोड़ दी हैं। पुलिस मोहित को आगे की पूछताछ के लिए कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी। पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी हासिल की जाएगी।