Hindi NewsNcr NewsNoida NewsViral Video of Assault on Woman in Greater Noida Sparks Police Action

पार्किंग विवाद में महिला के साथ मारपीट, तीन पर मुकदमा

ग्रेटर नोएडा में सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र की एक सोसाइटी में एक महिला के साथ मारपीट की गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कार पार्किंग को लेकर विवाद के दौरान एक व्यक्ति और उसके परिवार की दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSat, 26 April 2025 06:02 PM
share Share
Follow Us on
पार्किंग विवाद में महिला के साथ मारपीट, तीन पर मुकदमा

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र की सोसाइटी में एक महिला के साथ मारपीट की गई। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हुआ है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर एक परिवार की दो महिलाओं समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक एमआई सिटी होम्स सोसाइटी में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच कार पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद एक व्यक्ति और उनके परिवार की दो महिलाओं द्वारा दूसरे पक्ष की एक महिला के साथ मारपीट की गई। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पीड़ित महिला को थप्पड़ मारा गया। परिवार की दो महिलाओं ने मारपीट की। एक महिला पीड़िता को चप्पल से पीटते हुए दिख रही है। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पीड़िता की शिकायत पर मारपीट करने वाले आरोपी पुरुष और दो महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी का कहना है पुलिस द्वारा मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें