Hindi NewsNcr NewsNoida NewsUP Board High School and Intermediate Exams Begin with Strict Monitoring

कैमरों की निगरानी में 61 केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा होगी

यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा सोमवार से शुरू होगी। 61 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी के लिए टीमों का गठन किया गया है। सभी केंद्रों पर 24 घंटे सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSun, 23 Feb 2025 07:48 PM
share Share
Follow Us on
कैमरों की निगरानी में 61 केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा होगी

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा सोमवार से शुरू होगी। परीक्षा को लेकर विभाग ने सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली है। सभी केंद्रों पर कड़ी निगरानी के लिए भी टीमों का गठन किया गया है। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी से भी 24 घंटे नजर से नजर रखी जाएगी। हाई स्कूल के 22137 और इंटर के 1972 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा को नकलविहीन करने के लिए विशेष तैयारी की गई है। 61 केंद्रों पर परीक्षा होने जा रही है। इसके लिए सभी केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा रहेगी। यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 8:30 से 11:45 और दूसरी पाली 2:00 से 5:15 तक चलेगी। पहली पाली में पहले दिन हाई स्कूल के हिंदी और प्रारंभिक हिंदी और इंटर में सैन्य विज्ञान की परीक्षा होगी। वहीं, दूसरी पाली में हिंदी और सामान्य हिंदी की परीक्षा आयोजित की जाएगी। केंद्रों पर निगरानी के लिए जोनल, स्टेटिक मजिस्ट्रेट का चयन कर दिया गया है। साथ ही सुबह और रात की शिफ्ट के लिए कंट्रोल रूम में निगरानी के लिए तीन टीम बनाई गई हैं। परीक्षाओं के लिए आठ जोनल, 11 सेक्टर और 61 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। छात्रों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।

तीन टीम नजर रखेंगी

पिछली बार 59 केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित हुई थी। इस बार 61 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। सभी केंद्रों पर कड़ी नजर रहेगी। इसके लिए बनाए गए कंट्रोल रूम से 24 घंटे केंद्रों पर सीसीटीवी की मदद से नजर रखी जाएगी। रात्रि समय भी परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसके लिए तीन टीम निगरानी के लिए कंट्रोल रूम में रहेंगे।

परीक्षा केंद्र के अंदर ये न ले जाएं

छात्र परीक्षा केंद्र पर अपने साथ फोन, इलेक्ट्रॉनिक वॉच, स्मार्ट वॉच या किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट साथ लेकर न जाएं।

वॉलेट, पर्स, चश्मा, बैग और पाउच के साथ एंट्री नहीं दी जाएगी।

किताबें, कॉपी, कागज के टुकड़े, इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्कैनर और पेन ड्राइव जैसी चीजें लेकर न जाएं।

इसका भी ध्यान रखें

बोर्ड परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं।

प्रवेश पत्र के बिना केंद्र पर प्रवेश नहीं दी जाएगा।

परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी 30 से लेकर एक घंटा पूर्व अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं।

अपने साथ ब्लू, ब्लैक पेन, पेन्सिल एवं अन्य चीजें साथ लेकर जाएं।

बोर्ड परीक्षा सोमवार से दो पालियों में शुरू होने जा रही है। केंद्रों पर कड़ी निगरानी रहेगी। प्रश्नपत्र को केंद्र से निकलने के लिए आधे घंटे की सीमा होगी। प्रश्नपत्र को निकालने की प्रक्रिया में तीन सदस्य ही रहेंगे। - धर्मवीर सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें