Hindi NewsNcr NewsNoida NewsTragic Road Accident in Dadri Claims Young Life Police Hunt for Tractor Driver

सड़क हादसे में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत

दादरी में सोमवार को सड़क हादसे में घायल युवक आशीष की बुधवार को अस्पताल में मौत हो गई। वह अपने दोस्त के साथ बाइक पर था, जब बेकाबू ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मारी। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर आरोपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाWed, 19 Feb 2025 07:00 PM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत

दादरी, संवाददाता। दादरी कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को सड़क हादसे में घायल हुए युवक की बुधवार को अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे में घायल उसके साथी का उपचार चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में मृतक के पिता की शिकायत पर आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मूलरूप से शाहजहांपुर के गनेशपुर गांव का रहने वाला आशीष अपने दोस्त अजय के साथ बाइक पर सवार होकर सूरजपुर जा रहा था। कोट गांव की नहर के समीप बेकाबू ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी थी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसके बाद गंभीर चोट होने की वजह से आशीष को दिल्ली सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक बुधवार को अस्पताल में उपचार के दौरान आशीष की मौत हो गई। इस मामले में मृतक के पिता बालकराम ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस द्वारा आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें