Hindi NewsNcr NewsNoida NewsResidents Frustrated by Frequent Power Outages in Greater Noida West

सोसाइटी में ट्रिपिंग की समस्या से परेशान निवासी

सोसाइटी में ट्रिपिंग की समस्या से परेशान निवासी ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाWed, 19 Feb 2025 08:26 PM
share Share
Follow Us on
सोसाइटी में ट्रिपिंग की समस्या से परेशान निवासी

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित व्हाइट आर्किड, रक्षा एडेला और आर्क सोसाइटी में बिजली की समस्या से निवासी परेशान है। लोगों का आरोप है बार-बार लाइट के ट्रिपिंग होने से उनके घर में लगे उपकरण खराब हो रहे हैं। वहीं, पूरे दिन में करीब लाइट 10 से 15 बार आती जाती है, जिससे लोगों को कोई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रक्षा एडेला सोसाइटी के निवासी राहुल यादव ने बताया कि परिसर में करीब 900 परिवार रहते हैं। व्हाइट आर्किड, रक्षा एडेला और आर्क सोसाइटी में एक ही फीडर से बिजली की आपूर्ति की जाती है। कुछ दिनों से सोसाइटी की बिजली आपूर्ति में कई दिक्कतें हो रही हैं। बार-बार लाइट ट्रिपिंग मरती है। एक दिन में कम से कम 10 से 12 बार लाइट की ट्रिपिंग हो रही है। जिसे निवासी काफी अधिक परेशान है। वहीं, अभी गर्मियां होना शुरू हुई है, लेकिन बिजली विभाग की समस्याएं उत्पन्न हो रही है। आगे चलकर स्थिति और ज्यादा खराब हो जाएगी। निवासियों का कहना है कि बार-बार ट्रिपिंग से उनके घर में लगे बिजली के उपकरण भी खराब हो जाते हैं। जिससे उनका आर्थिक नुकसान होता है। इस मामले को लेकर यूपीपीसीएल के अधिकारियों से भी शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें