Hindi NewsNcr NewsNoida NewsPolice Encounter with Thieves in Greater Noida One Injured Two Arrested

बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़, एक घायल

घरों में चोरी करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, एक घायल ग्रेटर नोएडा। संवाददाता

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाFri, 25 April 2025 07:09 PM
share Share
Follow Us on
बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़, एक घायल

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ईकोटेक तीन कोतवाली पुलिस और बाइक सवार तीन बदमाशों के बीच गुरुवार रात मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि अन्य दो फरार हो गए। पुलिस टीम ने इन्हें पीछा कर पकड़ा। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि गुरुवार रात लखनावली रोड पुस्ता के पास चैकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार तीन संदिग्ध आते दिखाई दिए। पुलिस ने जब रुकने का इशारा किया तो भागने लगे। पुलिस के पीछे करने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। इसकी पहचान गगन उर्फ जीनू निवासी गांव मितई, जिला हाथरस हाल पता मोलरबन्द एक्सटेंशन बदरपुर, दिल्ली के रूप में हुई है। वहीं, अन्य दो बदमाशों को पीछा कर पकड़ा। इनकी पहचान मनी निवासी ग्राम फिरोजपुर, जिला हाथरस हाल पता गांव कुलेसरा और सुहेल उर्फ गोलू निवासी ग्राम चमरउआ, जिला संभल हाल पता गांव कुलेसरा गौतमबुद्ध नगर के रूप में हुई है। इनके कब्जे से चोरी की सामान, ज्वैलरी और करीब 44500 रुपये और एक बाइक बरामद की है। पुलिस के मुताबिक तीनों बंद घरों में चोरी की घटना को अंजाम देते थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें