Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Youth Assaulted by Four Men Case Registered

रोक-टोक का विरोध करने पर युवक से मारपीट

नोएडा के छिजारसी कॉलोनी में चार युवकों ने एक युवक पर हमला किया। पीड़ित चंदन कुमार ने बताया कि जब उन्होंने रास्ता रोकने का विरोध किया, तो आरोपियों ने मिलकर उन पर हमला कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSun, 23 Feb 2025 05:56 PM
share Share
Follow Us on
रोक-टोक का विरोध करने पर युवक से मारपीट

नोएडा। थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के छिजारसी कॉलोनी में युवक को पीटने वाले चार युवकों पर मुकदमा दर्ज हो गया है। पीड़ित के रास्ता रोक टोक का विरोध करने पर आरोपियों ने मिलकर मारपीट की थी। पुलिस मामले में जांच कर रही है। छिजारसी कॉलोनी निवासी चंदन कुमार ने पुलिस को बताया कि वह गांव में किराए पर रहते हैं। 14 फरवरी की रात बाजार गए थे और वहां से लौटते समय कॉलोनी में चार युवक मिले। आरोप है कि चारों ने चंदन को जबरन रोक लिया। रोक-टोक को लेकर चंदन ने विरोध किया तो आरोपियों ने अभद्रता करनी शुरू कर दी। फिर विरोध करने पर आरोपियों ने एक राय होकर पीटना शुरू कर दिया। पीड़ित के शोर मचाने पर लोग बचाने आए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित ने थाने जाकर पुलिस से शिकायत की। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि शिकायत के आधार पर सागर, रिंकू, कजन उर्फ कच्छू और पिंकू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें