Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Theft Laptops and Valuables Stolen from Flat in Sector 15

घरेलू सहायिका के लिए खोला दरवाजा, दो लैपटॉप और कीमती सामान चोरी

नोएडा के सेक्टर-15 में एक युवक के फ्लैट से दो लैपटॉप और एक बैग चोरी हो गया। युवक घरेलू सहायिका के आने पर सो गया था। जब उसने जागने पर सामान गायब पाया, तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSun, 16 Feb 2025 05:49 PM
share Share
Follow Us on
घरेलू सहायिका के लिए खोला दरवाजा, दो लैपटॉप और कीमती सामान चोरी

नोएडा, संवाददाता। बदमाश सेक्टर-15 स्थित फ्लैट में रहने वाले युवक का लैपटॉप और कीमती सामान चोरी कर ले गए। वारदात के समय पीड़ित घरेलू सहायिका के आने पर कमरे का गेट खोलकर सो गए थे। पीड़ित की शिकायत पर फेज-1 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मूलरूप से प्रतापगढ़ निवासी सत्येंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस को बताया कि वह सेक्टर-15 के सी ब्लॉक स्थित फ्लैट में किराए पर रहते हैं। उनके साथ उनका दोस्त भी रहता है। शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे घरेलू सहायिका आई थी तो सत्येंद्र ने गेट खोला और फिर कमरे में जाकर सो गया। घरेलू सहायिका काम करने के बाद चली गई थी। सोकर उठने पर पता चला कि कमरे से सत्येंद्र और उसका दोस्त के लैपटॉप और एक बैग नहीं था। काफी खोजने पर भी दो लैपटॉप और बैग नहीं मिले। पीड़ित का कहना है कि बैग में महत्वपूर्ण दस्तावेज आदि सामान था। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। फ्लैट के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ली जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें