दो घंटे में बदला जाएगा फुंका हुआ ट्रांसफार्मर
-अभी तक फुंके हुए ट्रांसफार्मर को बदलने का चार घंटे है समय निर्धारित -यूपीपीसीएल

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। बिजली उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति देने के लिए फुंके हुए ट्रांसफार्मर को अब त्वरित बदला जाएगा। ताकि उपभोक्ताओं को कम से कम समय तक बिजली कटौती झेलनी पड़ी। इसके लिए उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के चेयरमैन ने सख्त दिशा-निर्देश दिए है। अब दो घंटे के अंदर फुंके हुए ट्रांसफार्मर को बदला जाएगा। अभी तक फुंके हुए ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए विद्युत निगम द्वारा शहरी क्षेत्र में अधिकतम चार घंटे का समय निर्धारित है। ऐसे में अगर शहरी क्षेत्र में कोई ट्रांसफार्मर फुंक जाता है तो विद्युत निगम के कर्मियों और अभियंताओं को चार घंटे का समय लग जाता है। ऐसे में चार घंटे तक क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बिजली कटौती झेलनी पड़ती है। भीषण गर्मी में चार घंटे तक कटौती से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उपभोक्ताओं की दिक्कतों को देखते हुए यूपीपीसीएल के चेयरमैन ने शहरी क्षेत्र में फुंके हुए ट्रांसफार्मर को अब दो घंटे के अंदर बदलने के निर्देश दिए है। इसके लिए विद्युत निगम के कर्मी और अभियंता पूर्व में भी तैयारी करके रहे। ताकि ट्रांसफार्मर फुंकने की सूचना मिलते ही बदलने की प्रक्रिया तीव्र गति से शुरू की जा सके। ताकि निर्धारित दो घंटे के अंदर फुंके हुए ट्रांसफार्म को बदला जा सके और उपभोक्ताओं को कम से कम समय तक कटौती झेलनी पड़ी। इसके लिए विद्युत भंडार केंद्र और निजी ठेकेदारों से सामांजस्व बनाकर रखे। इसके साथ ही बिजली ढ़ांचा इतना मजबूत किया जाए कि लाइनों में लोकल फॉल्ट की दिक्कतें नहीं आए और उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति मिलती रहे।
शहरी क्षेत्र में अब फुंके हुए ट्रांसफार्मर को दो घंटे के अंदर बदला जाएगा। इसकी सभी कर्मचारियों और अभियंताओं को सूचना दे दी गई है। इसके लिए विभाग में आपसी तालमेल और व्यवस्था बनाकर रखे।
-हरीश बंसल, मुंख्य अभियंता, विद्युत निगम।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।