Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Police Holds Peace Committee Meeting Ahead of Holi Festival to Ensure Harmony

धार्मिक भावनाएं भड़काने पर सख्त कार्रवाई होगी

नोएडा में होली जैसे त्योहारों को ध्यान में रखते हुए झुंडपुरा पुलिस चौकी में पीस कमेटी की बैठक हुई। पुलिस अधिकारियों ने धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचाने और सोशल मीडिया पर नजर रखने की अपील की। किसी भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाMon, 24 Feb 2025 06:22 PM
share Share
Follow Us on
धार्मिक भावनाएं भड़काने पर सख्त कार्रवाई होगी

नोएडा। होली समेत अन्य त्योहार को ध्यान में रखते हुए झुंडपुरा पुलिस चौकी में पीस कमेटी की बैठक हुई। डीसीपी यमुना प्रसाद, एडिशनल डीसीपी सुमित शुक्ला और एसीपी द्वितीय राकेश प्रताप सिंह ने बैठक में अपील की गई कि किसी भी व्यक्ति की धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचाएं। सोशल मीडिया पर होने वाली हर गतिविधि की निगरानी के लिए भी एक टीम गठित की गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यदि कोई भी व्यक्ति धार्मिक भावनाएं भड़काने या दुष्प्रचार करने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने सभी लोगों से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे। मीटिंग में उपस्थित लोगों को आसपास के अराजक लोगों की पहचान कर उनके बारे में पुलिस को जानकारी देने के लिए कहा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें