Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Grocery Store Fire Millions in Goods Destroyed No Casualties Reported

दुकान में लगी आग से लाखों का सामान जलकर राख

नोएडा के सेक्टर 40 में एक किराने की दुकान में गुरुवार रात आग लग गई। दमकल की गाड़ी ने 30 मिनट में आग पर काबू पाया। आग से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया, लेकिन किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाFri, 25 April 2025 07:59 PM
share Share
Follow Us on
दुकान में लगी आग से लाखों का सामान जलकर राख

नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर 40 के एफ- ब्लॉक स्थित किराने की दुकान में गुरुवार देर रात आग लग गई। दमकल की एक गाड़ी की मदद से आग पर करीब आधे घंटे में काबू पा लिया गया। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि तो नहीं हुई, पर अंदर रखा लाखों रुपये का जलकर राख हो गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि गुरुवार देर रात कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि सेक्टर-40 में देवेंद्र कुमार के किराने की दुकान में आग लग गई है। आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को भी सूचना दी। लोगों ने बताया कि एक दुकान से धुआं उठता दिखाई दे रहा है। शुरुआत में तो लोगों को लगा कि शायद कोई सामान जल रहा हो, लेकिन धुआं और लपटें बढ़ने लगीं, तब समझ आया कि आग लगी है। सूचना मिलने के करीब बीस मिनट के भीतर दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में विभाग की मदद की। आग इतनी भयंकर थी कि देखते-देखते दुकान में रखा पूरा सामान जल गया। जहां पर आग लगी थी वहां पर आसपास में घनी आबादी है। दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग को फैलने से तो रोका ही साथ ही साथ आसपास स्थित अन्य दुकानों को भी आग से सुरक्षित किया। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जाहिर की जा रही है। पीड़ित के अनुसार उसके पूरे परिवार का खर्चा दुकान से चलता है। उसने जिला प्रशासन और सरकार से मदद की गुहार लगाई है। आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। स्थानीय निवासियों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस की तेजी से की गई कार्रवाई की सराहना की और कहा कि अगर थोड़ी भी देर होती तो आग पास की दुकानों और घरों तक भी फैल सकती थी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि उन्हें अगर कहीं कोई आग या हादसे की जानकारी मिले तो तुरंत नजदीकी थाने या फायर ब्रिगेड को सूचित करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें