Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Flower Exhibition Mosquito-Repelling Plants and Culinary Delights Attract Visitors

मच्छर भगाने वाले पौधों की अधिक मांग

नोएडा के सेक्टर-33 स्थित शिवालिक पार्क में आयोजित चार दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी में लोगों ने मच्छरों से बचाने वाले पौधों की खरीदारी की। प्रदर्शनी में शिमला मिर्च से बना 11 फीट ऊँचा घर भी आकर्षण का केंद्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाFri, 21 Feb 2025 08:01 PM
share Share
Follow Us on
मच्छर भगाने वाले पौधों की अधिक मांग

नोएडा। सेक्टर-33 स्थित शिवालिक पार्क में आयोजि पुष्प प्रदर्शनी में शुक्रवार को बड़ी सख्यां में लोग देखने पहुंचे। चार दिवसीय इस प्रदर्शनी में लोगों ने मौसम में होते बदलाव और बढ़ती गर्मी को देखने हुए ऐसे पौधों की जमकर खरीदारी की, जिससे मच्छर और कीड़े दूर भागते है। इसमें सिट्रोनेला, लैवेंडर, गेंदा, लेमनग्रास और रोजमेरी जैसी पौधे शामिल हैं। प्रदर्शनी में स्टॉल पर संचालन करने वाले दीपाशु ने बताया कि सजावटी फूलों के अलावा मच्छर बनागे के लिए उपयोग होने वाले पौधों की मांग अधिक है। उन्होंने दावा किया की करीब दस प्रकार के ऐसे पौधे हैं, जिनकी महक के मच्छर आसपास नहीं आते है। इसमें सिट्रोनेला, गेंदा, पुदीना और तुलसी का पौधे सबसे ज्यादा काम आते हैंै। सिट्रोनेला पौधे का इस्तेमाल मॉस्किटो रेपलेंट क्रीम बनाने के लिए भी किया जाता है। उन्होंने बताया कि सिट्रनेला के पौधे की ऊंचाई ज्यादा नहीं होती है, इसलिए इन्हें घर के आंगन में लगाना आसान है। इन पौधों की खासियत है कि इन्हें रोज पानी देने की जरूरत नहीं होती, कम पानी में भी अच्छी ग्रोथ करते हैं। पुदीने की पत्तियों की मदद से भी मच्छरों को भी भगाया जा सकता है।

फूलों की बगिया भी लुभा रही: नोएडा प्राधिकरण और प्लोरिकल्चर सोसाइटी की ओर से आयोजित इस प्रदर्शनी में फूलों की बगिया भी बनाई है। लोग यहां जमकर फोटो खिचवा रहे हैं।

लजीज व्यंजनों का आनंद लिया: शुक्रवार दोपहर बाद बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शनी देखने पहुंचे। इस बार पुष्प प्रदर्शनी में करीब 10 स्टॉल कई प्रकार के खाने के व्यंजनों के लगाए गए है। इसमें पिज्जा, चाट, छोले, मौमोज, कॉफी और जूस जैसे आइटम हैं। लोग खरीदार करने के साथ-साथ व्यंजनों का लुत्फ उठा रहे हैं।

- पुष्प प्रदर्शनी में शिमला मिर्च से बना घर बना आकर्षण का केंद्र

शिवालिक पार्क में आयोजित चार दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी के दूसरे दिन लोगो ने जमकर लुफ्त उठाया। प्रदर्शनी के दौरान शिमला मिर्च के बना घर आकर्षण का केंद्र बना रहा। इसमें करीब आठ हजार शिमली मिर्च का इस्तेमाल कर 11 फीट उचा शिमला मिर्च के घर का निर्माण किया गया है। इसको देखने के लिए लोगो की भीड लगी है, जिसके साथ लोगो ने शेल्फी लेकर अपने परिवार और सोशल मीडिया पर अपलोड किया। इसके अलावा लाल, पीले, हरे, नीले, करीब 10 से अधिक किसम के गुलाब भी लोगो को काफी पसंद आए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें