Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Flower Exhibition Attracts 40 000 Visitors Showcases 4 000 Plant Species

अंतिम दिन फूलों का दीदार करने हजारों की भीड़ उमड़ी

नोएडा के सेक्टर-33ए स्थित शिवालिक पार्क में चार दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी का समापन हुआ। प्रदर्शनी में 40,000 से अधिक लोग पहुंचे और उन्होंने बोनसाई, विभिन्न फूलों, बागवानी के सामानों की खरीदारी की। बच्चों...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSun, 23 Feb 2025 06:15 PM
share Share
Follow Us on
अंतिम दिन फूलों का दीदार करने हजारों की भीड़ उमड़ी

नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-33ए स्थित शिवालिक पार्क में रविवार को चार दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी का समापन हो गया। रविवार को छुट्टी का दिन होने की वजह से प्रदर्शनी देखने के लिए भीड़ उमड़ी। नोएडा प्राधिकरण एवं फ्लोरीकल्चर सोसाइटी की ओर से आयोजित पुष्प प्रदर्शनी में चार दिनों में फूलों-पौधों और अन्य सामग्री की जमकर ब्रिक्री हुई। प्रदर्शनी में लोगों ने विभिन्न तरह के फूलों के साथ-साथ गमलों, बागवानी के सामान, जैविक खाद, कीटनाशकों, फूलों के बीज और बागवानी के लिए सजावटी सामानों की खरीदारी की। प्रदर्शनी के अंतिम दिन शाम तक 40 हजार से अधिक लोग प्रदर्शनी देखने पहुंचे। बता दें कि प्रदर्शनी में 80 से अधिक स्टॉल लगाए गए, जहां विभिन्न किस्मों के फूलों और पौधों को दिखाया गया। इसके अलावा यहां पर खाने-पीने के भी स्टॉल लगाए गए थे। इन स्टॉलों पर स्थानीय व्यंजनों से लेकर दूसरे राज्यों के भी लजीज व्यंजनों का लोगों ने स्वाद चखा। वहीं, हस्तशिल्प सामानों के भी कुछ स्टॉल लगाए गए थे। चार दिवसीय इस प्रदर्शनी मे दिल्ली-एनसीआर के साथ आसपास के जिलों के हजारों लोग प्रदर्शनी देखने पहुंचे।

बोनसाई पौधों को हुई जमकर बिक्री: पुष्प प्रदर्शनी में लगभग एक हजार से अधिक बोनसाई पौधे रखे गए थे। इसमें फकिस जेड, बोकसवुद, चीनी एल्म, नंदी, जुनिपर और रोजमेरी जैसे पौधों की जमकर खरीदारी हुई। इसके अलावा बोनसाई के विभिन्न प्रकार के कैक्टस भी खुब बिक्री हुई। लोगो ने अपने घरों और बागवानी को सजाने के लिए पौधे खरीदे।

छुट्टी होने के कारण बड़ी संख्या में पहुंचे लोग

प्रदर्शनी में रविवार को पूरे दिन आयोजन कार्यक्रम हुए। छुट्टी होने के कारण बड़ी संख्या में लोग और बच्चों अपने अभिभावकों के साथ पहुंचे। समापन के दिन लगभग 40 हजार लोग पुष्प प्रदर्शनी देखने पहुंचे। इतना ही नहीं लोगों को स्टॉल पर खरीदारी और फूलों को देखने के लिए इंतजार करना पड़ा। बता दें कि प्रदर्शनी में 19 से ज्यादा फूलों और सब्जी के मॉडल बनाए गए थे। इनमें विश्वनाथ मंदिर, शिमला मिर्च का घर, केतली, आम, कलश, हाथी जैसी कलाकृतियों ने लोगों का ध्यान खींचा और उनके साथ सेल्फी ली।

विभिन्न प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

प्रदर्शनी के अंतिम दिन बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसके बाद विजेताओं को सम्मानित किया गया। इसके अलावा प्रदर्शनी में पौधे-फूलों और बागवानी करने की जानकारी दी गई। वहीं, लोगों को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने और देखभाल करने के लिए जागरूक किया गया। इसी के साथ प्रदर्शनी में कवि सम्मेलन और लेजर शो का आयोजन किया गया।

चार हजार प्रजाति के फूल-पौधे प्रदर्शित किए

प्रदर्शनी में चार हजार से अधिक प्रजाति के फूल-पौधे प्रदर्शित किए गए। स्टॉल लगाने वाले दीपांशु ने बताया कि हवा को प्रदूषण रहित करने वाले पौधों की अधिक मांग रही। ऐसे पौधों की लगभग 200 से अधिक प्रजातियां प्रदर्शित की गईं। लोगों ने सबसे ज्यादा स्पाइडर प्लांट, बांस, स्नेक प्लांट जैसे पौधे खरीदे, जो वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा ज्यादा छोड़ते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें