Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida E-Rickshaw and Bike Collision Leads to Violent Assault

कंपनी कर्मी को लोहे की रॉड से पीटा

- पीड़ित की शिकायत पर थाना सेक्टर-63 में मुकदमा दर्ज नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-62 में बीते

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाFri, 25 April 2025 05:28 PM
share Share
Follow Us on
कंपनी कर्मी को लोहे की रॉड से पीटा

नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-62 में बीते मंगलवार को ई-रिक्शा और बाइक की भिड़ंत हो गई। ई-रिक्शा चालकों के ठेकेदार और उसके साथियों ने बाइक सवार और उसके दोस्त को लोहे की रॉड से पीटकर घायल कर दिया। थाना सेक्टर-63 पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गाजियाबाद के इंद्रापुरम में रहने वाले मुदित श्रीवास्तव ने अपनी शिकायत में बताया कि वह सेक्टर-62 स्थित एक कंपनी में नौकरी करते हैं। बीते मंगलवार कंपनी में ही काम करने वाले जुबैर की बाइक सेक्टर-62 मेट्रो स्टेशन के निकट एक ई-रिक्शा से टकरा गई थी। इस पर दोनों के बीच विवाद हो गया था। सूचना पर वह भी पहुंच गए। उन्होंने ई-रिक्शा चालक से बाइक में हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए कहा। शिकायतकर्ता का कहना है कि इस दौरान ई-रिक्शा चालकों के ठेकेदार अशोक और उसका साथी भी वहां पहुंच गया। आरोपी और उसके साथी ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया और विरोध करने पर उन पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। साथ ही जुबैर को भी पीटा। इस दौरान स्थानीय लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कराया। वहीं, आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पीड़ित का कहना है कि उसके शरीर पर लोहे की रॉड से गंभीर चोट आई है। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि पीड़ित की शिकायत दर्ज कर ली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें