नाले साफ कराने की तैयारी तेज
नोएडा प्राधिकरण ने मानसून में जलभराव से बचने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। जनस्वास्थ्य विभाग ने फेज टू के चार जोन के नालों की सफाई के लिए टेंडर जारी किए हैं। कुल खर्च 3,24,57,479 रुपये होगा, जिसमें...

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नोएडा प्राधिकरण ने मानसून में सड़कों पर जलभराव से बचाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग ने फेज टू औद्योगिक क्षेत्र के चार जोन के नालों की सफाई और शिल्ट निकालने के लिए टेंडर जारी कर दिए। प्राधिकरण इन टेंडर के हिसाब से यहां के नालों की सफाई पर 3,24,57,479 रुपये खर्च करेगा। इसमें सबसे ज्यादा खर्च जोन-4 में 93,92,378 रुपये का होगा। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि इसी तरह सेक्टर-15 गोल चक्कर से लेकर सेक्टर-3 स्थित एचडीएफसी बैंक तक ढके हुए नाले की सफाई का भी टेंडर जारी हुआ है। प्राधिकरण इस नाले की सफाई के लिए 1,89,13,587 रुपये का भुगतान एजेंसी को करेगा। इसके अलावा प्राधिकरण ने सेक्टर-63 में घनी आबादी के बीच से गुजरने वाले नाले की सफाई का भी टेंडर शुक्रवार को जारी किया। इस नाले की सफाई पर 93,42,258 रुपये खर्च होंगे। प्राधिकरण ने नालों की सफाई के लिए एजेंसियों से नौ मई तक आवेदन मांगे हैं। इसके बाद तकनीकी बिड खोली जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि प्रयास है कि मई अंत तक नालों की सफाई शुरू करा दी जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।