Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Authority Plans New 40-Ton Waste Disposal Plants with Advanced Technology

नए कूड़ा निस्तारण प्लांट लगाने की तैयारी तेज

-40 टन की क्षमता का प्लांट लगाने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने एजेंसियों से मांगे

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSat, 22 Feb 2025 06:31 PM
share Share
Follow Us on
नए कूड़ा निस्तारण प्लांट लगाने की तैयारी तेज

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नोएडा प्राधिकरण ने 40 टन क्षमता के दो नए कूड़ा निस्तारण प्लांट लगाने की तैयारी तेज कर दी है। इसमें 15 मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी और 25 बायो मैथेनाइजेशन टन कूड़े का निस्तारण होगा। कूड़ा निस्तारण प्लांट लगाने के लिए प्राधिकरण ने एजेंसियों से आवेदन मांग रखे हैं। इसमें 27 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि गीले कूड़े के निस्तारण के लिए वेस्ट टू एनर्जी प्लांट भी स्थापित किया जाएगा। इसके लिए जगह देखी जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि अभी सेक्टर-145 में पूरे शहर का कूड़ा डाला जा रहा है। वहां दो लाख मीट्रिक टन कूड़ा इकट्ठा हो रखा है। इसके निस्तारण की प्रक्रिया चल रही है। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि नया प्लांट 40 टन क्षमता का होगा। इसे 5 हजार वर्गमीटर एरिया में लगाया जाएगा। इनमें एक सेक्टर-119 और दूसरा संभवत: 50 में लगाया जाएगा। कंपनी डोर टू डोर गारबेज कलेक्शन करने का काम भी करेगी। इसके लिए उनको सेक्टर के बारे में जानकारी दी जाएगी। कंपनी 15 साल तक कूड़े का वैज्ञानिक पद्धति का निस्तारण करागी। इसके बाद एजेंसी का काम बेहतर हुआ तो इसे तीन साल के लिए आगे बढ़ाया जाएगा। इस परियोजना पर करीब 10 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। प्राधिकरण ने बताया कि प्लांट लगाने के लिए कंपनी से आवेदन मांगे गए है। कंपनियां 27 फरवरी तक आवेदन कर सकती है। 28 फरवरी को बिड खोली जाएगी। जिसमें कम लागत पर काम करने वाली एजेंसी का चयन किया जाएगा। अगले कुछ महीने में इनके बनने की शुरुआत हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें