गांवों में विकास के लिए अधिकारी नियुक्त होंगे
नोएडा प्राधिकरण ने गांवों के विकास के लिए 224 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है। अब एक अलग अधिकारी और उनकी टीम का गठन किया जाएगा जो गांवों की समस्याओं का समाधान करेगी। गांवों में गंदगी, टूटी सड़कें...

अलग से एक टीम समस्याओं पर ध्यान देगी कार्यों पर 224 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे
नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता
गांवों में विकास कार्य कराने के लिए अब अलग से अधिकारी की नियुक्ति होगी। इस अधिकारी के अंतर्गत एक टीम की तैनाती की जाएगी। इस वित्तीय वर्ष में नोएडा प्राधिकरण गांवों के विकास पर 224 करोड़ रुपये खर्च करेगा।
कई साल से गांवों के लोग सेक्टरों की तर्ज पर विकास कराने की मांग करते आ रहे हैं। जनप्रतिनिधि भी गांवों में तेजी से विकास कार्य कराने के लिए नोएडा प्राधिकरण के अफसरों को पत्र लिख चुके। गांवों में गंदगी का बुरा हाल है। जगह-जगह नालियां और सड़कें टूटी पड़ी हैं। सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं। बारात घर से लेकर अन्य निर्माण से संबंधित मांगें कई साल से अधूरी पड़ी हैं। इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने इस वित्तीय वर्ष में गांवों के विकास पर खर्च होने वाले बजट को बढ़ाया है। अब अलग से ग्रामीण विकास अधिकारी की नियुक्ति करने का निर्णय लिया गया है। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम ने बताया कि गांवों के विकास के लिए अलग से अधिकारियों की टीम बनाई जाएगी। यह खासतौर से विकास कार्यों और समस्याओं के समाधान पर ध्यान देगी। गांवों की समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण किया जाएगा। विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए इस बार दोगुने से अधिक बजट राशि तय की गई है। कोशिश की जाएगी कि इस वित्तीय वर्ष में पूरे बजट का सही प्रयोग हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।