Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Accidents Two Serious Injuries from Reckless Driving Incidents

बाइक से घर लौट रहा कंपनी कर्मी हादसे में घायल

नोएडा में दो अलग-अलग सड़क हादसों में लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पहले मामले में सत्य प्रकाश को बाइक टक्कर से चोट आई, जबकि दूसरे मामले में सर्वेश कुमार की पिकअप में टक्कर से हालत गंभीर है। दोनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSun, 23 Feb 2025 06:03 PM
share Share
Follow Us on
बाइक से घर लौट रहा कंपनी कर्मी हादसे में घायल

नोएडा। दिल्ली घरौली एक्सटेंशन स्थित राजवीर कॉलोनी निवासी महिला बृजेश ने थाना सेक्टर-58 में मुकदमा दर्ज कराया है। उनका कहना है कि पति सत्य प्रकाश 18 जनवरी की रात करीब साढ़े नौ बजे अपने भाई जगपाल सिंह के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। खोड़ा एलआईसी बिल्डिंग के पास यूटर्न पर गाजियाबाद नंबर की बाइक के चालक ने लापरवाही व तेज गति से चलाते हुए उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बृजेश के पति सत्यप्रकाश बुरी तरह से घायल हो गए। आनन-फानन में सत्यप्रकाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने दिल्ली रेफर कर दिया। पीड़ित की पत्नी का कहना है कि दिल्ली सफदरजंग अस्पताल में ले जाकर पति की सर्जरी कराई गई और अभी भी उपचार जारी है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

खराब पिकअप को ठीक कर रहे युवक को मारी टक्कर, गंभीर

नोएडा।थाना फेज-दो में सेक्टर-141 गढ़ी शहदरा के ब्रिजेश कुमार ने एफआईआर दर्ज कराई है। उनका कहना है कि 18 फरवरी की सुबह करीब पांच बजे भाई सर्वेश कुमार दूध की पिकअप गाड़ी लेकर नोएडा जा रहा था। थाना क्षेत्र के नोएडा दादरी रोड पर पिकअप खराब होने पर सड़क किनारे लगाकर पानी डालने लगा। इसी दौरान दिल्ली नंबर वाहन चालक तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए आया और पिकअप में टक्कर मार दी। वाहनों के चपेट में आने से सर्वैश के ऊपर से टायर उतर गया। लोगों ने सर्वेश को घायलावस्था में अस्पताल पहुंचाया। आरोप है कि आरोपी चालक वाहन लेकर भाग गया और पिकअप गाड़ी घटनास्थल से कुछ दूरी पर मिली। परिजन के मुताबिक सर्वेश का उपचार डेल्टा वन के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है और हालत गंभीर बनी हुई है। थाना पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें