Hindi NewsNcr NewsNoida NewsMother-Son Assaulted in Greater Noida Three Brothers Accused

घर में घुसकर मां-बेटे के साथ मारपीट

ग्रेटर नोएडा के कोंडली बांगर गांव में तीन सगे भाइयों ने मां-बेटे के साथ मारपीट की। आरोपियों ने कोर्ट में चल रहे मुकदमे को वापस लेने के लिए धमकाया। विरोध करने पर दोनों को पीटा गया। पुलिस ने शिकायत पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाWed, 12 Feb 2025 06:53 PM
share Share
Follow Us on
घर में घुसकर मां-बेटे के साथ मारपीट

ग्रेटर नोएडा। संवाददाता नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के कोंडली बांगर गांव में मां-बेटे के साथ घर में घुसकर मारपीट की गई। आरोप है कि आरोपी तीन सगे भाइयों ने मंगलवार को घर पहुंचकर बिना वजह गाली-गलौज की। कोर्ट में चल रहे एक मुकदमे को वापस लेने के लिए धमकाया। विरोध करने पर मारपीट की। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

आरिफ ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की दोपहर उनका भाई अनवार और मां घर में बैठे थे। इसी बीच गांव के रहने वाले तीन आरोपी सगे भाई घर पहुंचे और बिना वजह गाली देने लगे। अनवार और उसकी मां ने गाली देने का कारण पूछा तो आरोपियों ने कहा कि कोर्ट में जो मुकदमा चल रहा है, उसे वापस ले लो। इस बात का विरोध करने पर आरोपियों ने दोनों को बुरी तरह पीटा। शोर सुनकर आस पड़ोस के लोग इकट्ठा हुए तो आरोपी धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने आरिफ की शिकायत पर तीन सगे भाइयों सलाउद्दीन, फिरोज और साबिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें