Hindi NewsNcr NewsNoida NewsFire Breaks Out in Noida Apartment Family Away at Movie

सोसाइटी की पांचवीं मंजिल के फ्लैट में आग लगी

नोएडा के सेक्टर-50 की अशोक विहार सोसाइटी में शनिवार शाम एक फ्लैट में आग लग गई। परिवार मॉल में फिल्म देखने गया था। आग की लपटें देखकर सोसाइटी में अफरा-तफरी मच गई। मेंटनेंस टीम ने आग बुझाने का प्रयास...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSat, 2 Nov 2024 09:54 PM
share Share
Follow Us on
सोसाइटी की पांचवीं मंजिल के फ्लैट में आग लगी

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-50 स्थित अशोक विहार सोसाइटी की पांचवीं मंजिल के फ्लैट में शनिवार शाम करीब पांच बजे आग लग गई। जिस समय आग लगी, फ्लैट में रहने वाला परिवार फिल्म देखने मॉल गया था। आग की लपटें उठती देख सोसाइटी में अफरातफरी का माहौल बन गया। मेंटनेंस टीम ने आग बुझाने के लिए प्रयास किए, लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इसके बाद अग्निशमन विभाग और संबंधित थाने की पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पहुंची दमकल की चार गाड़ियों की मदद से आग पर करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि परिवार जब घर से निकला था, तब घर में एक दीया जल रहा था, जिसकी वजह से आग लगी। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में फ्लैट से तेज लपटें उठती दिखाई दे रही हैं। साथ ही, लोगों के चिल्लाने की आवाजें भी आ रही हैं। घटना में कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन सामान जलकर राख हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें