तेज रफ्तार में कार चलाने से टोका तो दंपति को पीटा
ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। अजनारा होम्स सोसाइटी में गुरुवार रात तेज में रफ्तार कार चलाने से

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। अजनारा होम्स सोसाइटी में गुरुवार रात तेज रफ्तार में कार चलाने से टोकने पर चालक और उसके साथियों ने दंपति को पीटा। आरोपियों ने उनकी बेटी और पड़ोसी से भी मारपीट की। बिसरख पुलिस ने केस दर्ज कर शांति भंग की धाराओं में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक ग्रेनो वेस्ट स्थित अजनारा होम्स सोसाइटी में मनीष त्रिपाठी परिवार के साथ रहते हैं। मनीष ने बताया कि वह गुरुवार की रात करीब नौ बजे भोजन करने के बाद टहलने के लिए सोसाइटी से बाहर जा रहे थे। उन्होंने देखा कि एक चालक तेजी से कार को सोसाइटी के अंदर ला रहा था। इस दौरान वह बाल-बाल बचे। मनीष त्रिपाठी ने चालक को टोका तो वह आगबबूला हो गया और उसने गाली-गालौज कर मनीष के साथ मारपीट शुरू कर दी। वह जान बचाकर अपने फ्लैट तक पहुंचे। इसके बाद वह आरोपी चालक के बारे में जानकारी लेने के लिए सोसाइटी के मेंटेनेंस कार्यालय पहुंचे तो पहले से मौजूद आरोपी कमलजीत चौधरी ने अपने छोटे भाई पवन चौधरी और साथी मुलायम समेत 15 लोगों के साथ मिलकर दोबारा हमला कर दिया। आरोपियों ने मनीष और उनकी पत्नी अनुपमा त्रिपाठी के साथ मारपीट की। उनकी बेटी को भी पीटा। इसी दौरान पड़ोसी तुषार बीचबचाव करने आया तो उसे भी पीटा गया। उसके हाथ पर दांत से काटकर घायल कर दिया गया। इसके बाद पुलिस से शिकायत की गई।
दो आरोपी गिरफ्तार
बिसरख कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई कर दो आरोपियों मुलायम और पवन को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि घटना का मुख्य आरोपी फरार है। अनुपमा त्रिपाठी का आरोप है कि घटना का वीडियो फुटेज भी है, जिसमें हमलावरों की हरकत कैद है। फिर मामले में साधारण धाराओं में केस दर्ज किया गया।
घटना का वीडियो वायरल
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें कुछ लोग परिवार के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। इस घटना को लेकर सोसाइटी के लोगों ने विरोध जताया और रात में कोतवाली पहुंचकर पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने इसके बाद कार्रवाई की।
सुरक्षाकर्मियों की निष्क्रियता पर सवाल उठे
घटना के बाद लोगों ने सोसाइटी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए। हंगामा होने के साथ दंपति और उनके पड़ोसी की पिटाई के दौरान गार्ड मूकदर्शक बने रहे। उन्हें पिटाई के डर से बीचबचाव नहीं किया। सोसाइटी के अन्य लोग भी पिटाई के दौरान डर के कारण कुछ नहीं बोले। स्थानीय निवासियों ने सोसाइटी में प्रोफेशनल गार्ड तैनात करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।