Hindi NewsNcr NewsNoida NewsC-Section Delivery Incident Cloth Left in Woman s Abdomen Sparks Investigation in Greater Noida

ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में कपड़ा छोड़ने का आरोप

- पीड़िता का आरोप, ग्रेटर नोएडा के बक्सन अस्पताल में डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाFri, 25 April 2025 09:15 PM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में कपड़ा छोड़ने का आरोप

ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सिजेरियन डिलीवरी के दौरान एक महिला के पेट में कपड़ा छोड़ने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़ित महिला के पति ने निजी अस्पताल के खिलाफ मुख्य चिकित्साधिकारी से शिकायत की है, जिसमें दो सदस्य जांच समिति का गठन किया गया है। जानकारी के मुताबिक नवंबर 2023 से ग्रेनो निवासी अंशुल वर्मा की नॉलेज पार्क स्थित बक्सन अस्पताल में सिजेरियन डिलीवरी हुई थी। डिलीवरी के बाद महिला डिस्चार्ज होकर घर चली गई, लेकिन कुछ समय पहले अब उन्हें पेटदर्द की शिकायत हुई, चिकित्सकों से परामर्श के बाद उन्होंने किसी अन्य अस्पताल में जाकर ऑपरेशन कराया, जिसमें उनके पेट से कपड़ा निकलने की बात सामने आई है। इस मामले में अब करीब डेढ़ वर्ष बाद महिला के पति ने बक्सन अस्पताल के खिलाफ मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में शिकायत की है। पीड़ित का आरोप है कि डिलीवरी के बाद उनकी पत्नी की कोई सर्जरी नहीं हुई, यह लापरवाही बक्सन अस्पताल के चिकित्सकों की रही है। सीएमओ डॉ. नरेंद्र कुमार ने बताया कि मामले में शिकायत पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें दो सदस्य समिति का गठन कर जांच कराई जा रही है। जांच के आधार पर ही मामले में कार्रवाई होगी। वहीं, अस्पताल प्रबंधक की ओर से डॉ. विशाल सिंह का कहना है कि महिला की डिलीवरी डेढ़ वर्ष पहले हुई थी। वहीं, पेट दर्द की शिकायत होने पर महिला ने अस्पताल आकर कोई शिकायत नहीं की और न ही इस बारे में जानकारी दी गई। मामले में विभागीय समिति का जांच में सहयोग किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें