Hindi NewsNcr NewsNoida NewsBurglars Ransack Noida Home Repeated Thefts Reported

शादी समारोह में गया परिवार, घर से लाखों का सामान ले गए चोर

नोएडा के सेक्टर-63ए में चोरों ने एक घर में घुसकर लाखों का सामान चुरा लिया और तोड़फोड़ की। घटना 18 फरवरी की रात हुई, जब परिवार शादी समारोह में गया था। पीड़ित ने बताया कि उनके घर में पहले भी चोरी हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSun, 23 Feb 2025 06:05 PM
share Share
Follow Us on
शादी समारोह में गया परिवार, घर से लाखों का सामान ले गए चोर

- चोरों ने घर में जमकर की तोड़फोड़, 18 फरवरी की रात सेक्टर-63ए में हुई वारदात - पीड़ित का आरोप वर्ष 2022 और वर्ष 2024 में भी घर पर हो चुकी हुआ चोरी की घटना

नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-63ए स्थित एक घर में घुसे चोर बिजली के तार समेत लाखों का कीमती सामान चोरी करके ले गए। यही नहीं चोरों ने घर में जमकर तोड़फोड़ की। घटना के समय पूरा परिवार शादी समारोह में शामिल होने गया था। पीड़ित की शिकायत पर थाना सेक्टर-63 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित भूपेंद्र कुमार शर्मा ने पुलिस को बताया कि वह परिवार समेत 18 फरवरी की शाम शादी समारोह में शामिल होने गए थे। रात के समय घर पर कोई नहीं था। 19 फरवरी की सुबह दस बजे घर पहुंचे तो देखा कि बिजली के पैनल के उपकरण समेत तार चोरी थे। प्रथम तल पर सीसीटीवी कैमरे के लिए लगाया हुआ टीवी भी नहीं था। सभी कैमरों की दिशा भी बदली हुई थी। पीड़ित ने डायल-112 पर कॉल कर सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लगा। पीड़ित के मुताबिक उनके घर में दो बार पहले भी चोरी हो चुकी है। सबसे पहले 13 अप्रैल 2022 और दूसरी बार 24 दिसंबर 24 को चोरी हुई थी। दोनों के संबंध में पुलिस में मुकदमा दर्ज है, लेकिन चोरों का अभी तक पता नहीं चला है। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें