Hindi NewsNcr NewsNoida NewsBrutal Murder of Young Woman in Dadri After Rejection of Marriage Proposal

शादी से इनकार करने पर युवती की चाकुओं से गोदकर हत्या

दादरी के बादलपुर में शादी के प्रस्ताव को अस्वीकार करने पर एक युवक ने युवती की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। आरोपी वीरेंद्र ने युवती राखी पर 23 बार हमला किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। राखी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSun, 22 Dec 2024 09:26 PM
share Share
Follow Us on
शादी से इनकार करने पर युवती की चाकुओं से गोदकर हत्या

दादरी, संवाददाता। बादलपुर कोतवाली क्षेत्र में शादी से इनकार करने पर युवती की चाकुओं से गोदकर हत्या का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपी युवक शनिवार रात युवती के घर पर शादी का प्रस्ताव लेकर आया था, लेकिन सरकारी नौकरी होने के चलते युवती और उसके परिजनों ने शादी से इनकार कर दिया। इससे नाराज युवक ने युवती की उसी के घर में हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार वीरेंद्र पुत्र बलजीत निवासी तोमडी औरंगाबाद बुलंदशहर विजयनगर गाजियाबाद में रहता है। वीरेंद्र और बादलपुर निवासी राखी के बीच लंबे समय तक प्रेम प्रंसग था, लेकिन राखी और उसके परिवार वालों ने सरकारी नौकरी लगने पर शादी की सहमति दे रखी थी। शनिवार को वीरेंद्र अचानक शादी का प्रस्ताव लेकर राखी के घर गया। राखी की मां ने बेरोजगार बताकर शादी से इनकार कर दिया। इससे वीरेंद्र आक्रोशित हो गया और उसने राखी पर चाकू से 23 बार हमला किया और मौके से फरार हो गया। घायल अवस्था में राखी को आनन-फानन में गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान शनिवार रात ही में उसकी मौत हो गई। वीरेंद्र कई माह से बेरोजगार था। इसी दौरान राखी के परिजनों ने उसकी शादी की बात किसी अन्य जगह चला दी। इस बात की जानकारी वीरेंद्र को लग गई। इसके बाद वह गुस्से में राखी के घर पहुंचा और हमला कर दिया।

आरोपी युवक गिरफ्तार

पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी वीरेंद्र को कल्दा मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरेश कुमार ने बताया कि दोनों परिवार एक दूसरे से परिचित थे। आरोपी का रिश्ता युवती से तय हो चुका था। युवती के परिजनों की शर्त थी कि सरकारी नौकरी लगने पर ही शादी होगी। युवक नौकरी नहीं लग रही थी। युवक लड़की पर शादी का दबाव बनाने लगा। मां-बेटी ने शादी से मना किया तो वह आग बबूला हो गया।

---

बीए फाइल वर्ष की छात्रा थी राखी

युवती के पिता राजेश कुमार फास्ट फूड की दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। राजेश के परिवार में मां, पत्नी, दो बेटे और बेटी राखी थी। राखी बादलपुर के कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएट, बीए फाइनल की छात्रा थी। राजेश यहां से पहले मेरठ में परिवार के साथ रहता था और वहां पर पड़ोस में वीरेंद्र भी रहता था, तभी से दोनों परिवारों की जान पहचान थी। कोरोना काल में राजेश परिवार को लेकर बादलपुर आ गए।

------कोट:

शादी से इनकार करने पर युवती की हत्या की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- शक्ति मोहन अवस्थी, डीसीपी सेंट्रल नोएडा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें