Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Noida Atta underpass to Sector-61 road will be widened Traffic jam will reduce on many roads

नोएडा में अट्टा अंडरपास से सेक्टर-61 तक चौड़ी होगा सड़क, कई रास्तों पर घटेगा जाम

नोएडा सेक्टर-27 अट्टा अंडरपास के पास से सेक्टर-61 तक सड़क चौड़ी होगी। इस रास्ते पर बने एलिवेटेड रोड पर यातायात के बढ़ते दबाव को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने यह निर्णय लिया। यहां आने-जाने वाले रास्तों पर एक-एक लेन सड़क का दायरा भी बढ़ाया जाएगा।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नोएडा। हिन्दुस्तानSun, 20 April 2025 09:04 AM
share Share
Follow Us on
नोएडा में अट्टा अंडरपास से सेक्टर-61 तक चौड़ी होगा सड़क, कई रास्तों पर घटेगा जाम

नोएडा सेक्टर-27 अट्टा अंडरपास के पास से सेक्टर-61 तक सड़क चौड़ी होगी। इस रास्ते पर बने एलिवेटेड रोड पर यातायात के बढ़ते दबाव को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने यह निर्णय लिया। यहां आने-जाने वाले रास्तों पर एक-एक लेन सड़क का दायरा भी बढ़ाया जाएगा। इसके लिए भी नोएडा प्राधिकरण ने तैयारी शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:NCR में और महंगे हो जाएंगे मकान-दुकान, 30% तक बढ़ने जा रहे सर्किल रेट

सेक्टर-16ए फिल्म सिटी फ्लाईओवर से लेकर सेक्टर-61में यूफ्लेक्स कंपनी के सामने तक सड़क मास्टर प्लान रोड नंबर-2 का हिस्सा है। इस सड़क पर जाम की समस्या को देखते हुए वर्ष 2017 में एलिवेटेड रोड बनाया गया। डीएनडी और चिल्ला बॉर्डर की तरफ से आने वाला अधिकांश ट्रैफिक इसी एलिवेटेड रोड के जरिये सेक्टर-61 होते हुए ग्रेटर नोएडा वेस्ट और गाजियाबाद की तरफ आता-जाता है। अब एलिवेटेड रोड पर वाहनों का दबाव बढ़ने लगा है। सुबह-शाम सेक्टर-61 और 18 की तरफ उतरते समय एक किलोमीटर से अधिक दूरी तक वाहनों की लाइन लग जाती है। इससे एलिवेटेड रोड के नीचे सड़क पर वाहनों का दबाव बढ़ने लगा है।

सेक्टर-18 की तरफ से जाते समय सेक्टर-26 के सामने तक और सेक्टर-61 की तरफ से जाते समय सेक्टर-31 निठारी के सामने से अट्टा अंडरपास तक अक्सर जाम लगा रहता है। यहां काफी हिस्से में वाहनों के हिसाब से सड़क की चौड़ाई कम है। इसको देखते हुए प्राधिकरण ने सड़क की चौड़ाई बढ़ाने का निर्णय लिया है।

नोएडा प्राधिकरण के डीजीएम विजय रावल ने बताया कि सेक्टर-30 डीपीएस स्कूल के सामने से सेक्टर-61 शॉप्रिक्स मॉल के सामने तक एक-एक लेन में सड़क की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। इस काम पर करीब 10 करोड़ रुपये खर्चा आने का अनुमान है। इस योजना से संबंधित काम के लिए जल्द फाइनल सर्वे किया जाएगा।

निठारी के सामने अतिक्रमण की समस्या

निठारी गांव के सामने सड़क की चौड़ाई कम ही है, साथ ही यहां अतिक्रमण भी बढ़ी समस्या है। सड़क पर रेहड़ी-पटरी, ई-रिक्शे वालों ने सड़क पर कब्जा कर रखा है। यहां बने मॉल की वजह से सड़क पर गाड़ियां खड़े होने की वजह से भी जाम लगता है।

एलिवेटेड रोड से निकलते हैं डेढ़ लाख से अधिक वाहन

प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि एलिवेटेड रोड से 24 घंटे में डेढ़ लाख से अधिक वाहन निकलते हैं। इसके अलावा एलिवेटेड रोड के नीचे वाली सड़क से 50 हजार से अधिक वाहन निकलते हैं। इसके कारण जाम काे बढ़ावा मिलता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें