Hindi Newsएनसीआर न्यूज़noida airport flight operations might start in may 70 percent work complete

नोएडा एयरपोर्ट से कब शुरू हो सकती हैं उड़ान? यात्रियों को करना पड़ेगा थोड़ा इंतजार, 70 प्रतिशत काम पूरा

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का मई में उद्घाटन हो सकता है। यह जानकारी नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने मंगलवार को दी। उन्होंने ने एचटी को बताया, 'हम नोएडा हवाई अड्डे के उद्घाटन के लिए तैयार हैं और मई में इसका शुभारंभ करेंगे।'

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, नोएडाWed, 12 March 2025 06:54 AM
share Share
Follow Us on
नोएडा एयरपोर्ट से कब शुरू हो सकती हैं उड़ान? यात्रियों को करना पड़ेगा थोड़ा इंतजार, 70 प्रतिशत काम पूरा

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का मई में उद्घाटन हो सकता है। यह जानकारी नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने मंगलवार को दी। उन्होंने ने एचटी को बताया, 'हम नोएडा हवाई अड्डे के उद्घाटन के लिए तैयार हैं और मई में इसका शुभारंभ करेंगे।' मंत्री की यह टिप्पणी 7 मार्च को एचटी द्वारा रिपोर्ट किए जाने के कुछ दिनों बाद आई है जिसमें कहा गया था कि एयरपोर्ट पर कमर्शियल ऑपरेशन, जो पहले 17 अप्रैल को शुरू होने वाले थे, में देरी होने वाली है

मई में लाइसेंस मिलने की उम्मीद

एयरपोर्ट से अप्रैल में भी उड़ानें शुरू नहीं हो सकेंगी। इसका कारण नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) से विमान सेवा के लिए एयरोड्रम लाइसेंस न मिलना और टर्मिनल बिल्डिंग का पूरा न होना है। एयरोड्रम लाइसेंस मई 2025 तक मिलने की उम्मीद है। वहीं, एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए भी लंबा इंतजार करना पड़ेगा।

बिना लाइसेंस उड़ान असंभव

शासन और प्रशासन स्तर पर अप्रैल में पहले दिन से ही घरेलू, अंतरराष्ट्रीय और कार्गो सेवा शुरू करने का दावा किया गया था, लेकिन अब एयरपोर्ट का संचालन मई से पहले होना मुमकिन नहीं है। मंगलवार को यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (यापल) की ओर से जारी बयान में कहा गया कि विमान सेवा शुरू करने के लिए डीजीसीए से मई तक एयरोड्रम लाइसेंस मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा टर्मिनल बिल्डिंग भी अधूरी है। बिना एयरोड्रम लाइसेंस रनवे पर विमानों की उड़ान संभव नहीं है।

70 प्रतिशत काम पूरा

घरेलू फ्लाइट के टर्मिनल का कार्य लगभग 70 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है, जबकि अंतरराष्ट्रीय सेवा के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। इसके निर्माण में अभी समय लगेगा। ऐसे में शुरू में घरेलू उड़ानें शुरू की जाएंगी। कुछ माह के बाद अंतरराष्ट्रीय सेवा शुरू की जा सकेगी। यह बयान यापल की ओर से सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही हुई बैठक के बाद जारी किया गया।

यापल की ओर से कहा गया है कि एयरपोर्ट का कार्य लगातार प्रगति पर है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) द्वारा एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर पर कार्य आगे बढ़ाया जा रहा है। यात्री टर्मिनल का निर्माण भी तेजी से हो रहा है। वाणिज्यिक संचालन शुरू करने को लेकर राज्य और केंद्र सरकार के साथ चर्चा जारी है। हालांकि, उड़ानों को लेकर अभी कोई तिथि निर्धारित नहीं की गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें