Hindi Newsएनसीआर न्यूज़noida airport cyber security ai will help yiapl make plan

नोएडा एयरपोर्ट में साइबर सुरक्षा के होंगे कड़े इंतजाम, AI करेगा मदद; YIAPL ने बनाया पूरा प्लान

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर साइबर सुरक्षा समेत अन्य तकनीकी खराबी की रियल टाइम निगरानी हो सकेगी। इसके लिए यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (यापल) ने किंड्रिल कंपनी के साथ समझौता किया है।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडाTue, 18 Feb 2025 08:39 AM
share Share
Follow Us on
नोएडा एयरपोर्ट में साइबर सुरक्षा के होंगे कड़े इंतजाम, AI करेगा मदद; YIAPL ने बनाया पूरा प्लान

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर साइबर सुरक्षा समेत अन्य तकनीकी खराबी की रियल टाइम निगरानी हो सकेगी। इसके लिए यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (यापल) ने किंड्रिल कंपनी के साथ समझौता किया है। एयरपोर्ट पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) संचालित ओपन इंटीग्रेशन प्लेटफॉर्म सिस्टम से व्यवस्था परखी जाएगी और किसी भी संभावित समस्या का समाधान किया जाएगा। इस साझेदारी से 24 घंटे आईटी सहायता प्रदान हो सकेगी।

जानकारी के अनुसार अप्रैल में एयरपोर्ट से उड़ान प्रस्तावित है। यहां जरूरी मूलभूत सुविधाओं को पूरा किया जा रहा है। अब एयरपोर्ट पर साइबर अपराधियों से बचाने और किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या के समाधान के लिए कदम उठाए गए हैं। उड़ान शुरू होने के बाद एयरपोर्ट पर विभिन्न प्रकार की सॉफ्टवेयर आधारित तकनीक का प्रयोग होगा। इसमें तकनीकी तौर पर सुरक्षा व्यवस्था से लेकर फ्लाइट की ऑनलाइन देखरेख समेत कंप्यूटर सिस्टम के कार्य आदि जुड़े हुए हैं।

किंड्रिल कंपनी तकनीकी कार्यों में साइबर अपराधियों की सेंधमारी और अन्य तकनीकी गड़बड़ी समेत अन्य संभावित समस्याओं का निदान करने के लिए विशेष आईटी नेटवर्क तैयार करेगी। आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर का ऑटोमेशन तेज होगा और सिस्टम की वास्तविक समय में ही निगरानी की जा सकेगी। आईटी नेवटर्क के जरिए साइबर सुरक्षा सेवाओं को लागू किया जाएगा।

सिस्टम से नहीं हो सकेगी छेड़छाड़

एयरपोर्ट पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से एक प्रभावी तंत्र विकसित किया जाएगा। जिसके नेटवर्क के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ संभव नहीं होगी। कंपनी जो आईटी नेटवर्क तैयार करेगी, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर उसे बढ़ाने से पहले उसकी विभिन्न स्तरों पर पहचान करेगा। इसके माध्यम से यात्री सुविधाओं की भी पूरी जानकारी एकत्रित की जा सकेगी।

यापल के सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमैन ने कहा, 'बेहतर आईटी नेटवर्क के जरिए ही विश्वस्तरीय यात्री सुविधा मुमकिन है। इस समझौते से एयरपोर्ट पर साइबर सुरक्षा का कड़ा घेरा बनाया जाएगा है, जिससे विमानन सेवा में तकनीकी ढांचे को मजबूती मिल सकेगी।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें