Hindi Newsएनसीआर न्यूज़new gurugram to dadi sati chowk traffic jam free plan know full details

न्यू गुरुग्राम के दादी सती चौक को जाम मुक्त करने की तैयारी,जान लीजिए पूरा प्लान

  • गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की तरफ से द्वारका एक्सप्रेस वे से आईएमटी मानेसर की तरफ जा रही मुख्य सड़क के बीच स्थित दादी सती चौक को जाममुक्त करने की तैयारी की जा रही है। इस चौराहे पर स्मार्ट यातायात सिग्नल लगाया जा रहा है, जो यातायात दबाव के मुताबिक काम करेगा।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, गुरुग्रामMon, 24 Feb 2025 10:12 AM
share Share
Follow Us on
न्यू गुरुग्राम के दादी सती चौक को जाम मुक्त करने की तैयारी,जान लीजिए पूरा प्लान

गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की तरफ से द्वारका एक्सप्रेस वे से आईएमटी मानेसर की तरफ जा रही मुख्य सड़क के बीच स्थित दादी सती चौक को जाममुक्त करने की तैयारी की जा रही है। इस चौराहे पर स्मार्ट यातायात सिग्नल लगाया जा रहा है, जो यातायात दबाव के मुताबिक काम करेगा। अगले तीन से चार दिन के अंदर यह यातायात सिग्नल लगा दिया जाएगा। दावा किया जा रहा है कि इस सिग्नल के लगने के बाद इस चौराहे पर यातायात व्यवस्था बेहतर हो जाएगी। इस चौराहे पर सेक्टर-81 से लेकर 95 तक वाहन आते हैं। दिल्ली-जयपुर हाइवे पर खेड़की दौला टोल को बचाने के लिए वाहन चालक रामपुरा रोड का इस्तेमाल करते हैं।

दादी सती चौक पर आने के बाद वाहन चालक द्वारका एक्सप्रेस वे या गुरुग्राम-पटौदी हाइवे की तरफ निकल जाते हैं। दिनभर में इस चौराहे से करीब एक लाख वाहन निकलते हैं। सुबह और शाम के समय इस चौराहे पर यातायात जाम की समस्या बन जाती है। यातायात पुलिस के आग्रह पर जीएमडीए की तरफ से इस चौराहे पर स्मार्ट यातायात सिग्नल लगाया जा रहा है। इससे उम्मीद है कि आने वाले समय में वाहन चालकों जाम से मुक्ति मिलेगी।

चौक के आसपास सड़क की हालत बदतर

चौक के आसपास लगती सड़कों की हालत बदतर है। इस वजह से भी इस चौराहे पर यातायात जाम की समस्या बनती है। द्वारका एक्सप्रेसवे से दादी सती चौक और यहां से आईएमटी मानेसर तक सड़क पर गड्ढे हैं। जीएमडीए ने चौक से लेकर आईएमटी मानेसर तक नए सिरे से सड़क निर्माण का ठेका 49.49 करोड़ रुपये में एक कंपनी को सौंप दिया है।

चौक पर फ्लाईओवर बनाने की योजना

भविष्य में इस चौराहे पर जीएमडीए की फ्लाईओवर बनाने की योजना है। मुख्यमंत्री की तरफ से फ्लाईओवर निर्माण को मंजूरी दी जा चुकी है। द्वारका एक्सप्रेस वे से आईएमटी मानेसर की तरफ फ्लाईओवर बनाया जाएगा। जीएमडीए ने इस योजना के तहत डीपीआर और टेंडर दस्तावेज तैयार करने के लिए एक सलाहकार कंपनी को काम सौंपा हुआ है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें