Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsYuvraj Singh to Represent India Masters in International Masters League 2023

खेल : युवराज आईएमएल इंडिया मास्टर्स की ओर खेलेंगे

युवराज सिंह, दो बार के विश्व कप विजेता और बाएं हाथ के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) के पहले सत्र में इंडिया मास्टर्स का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह टूर्नामेंट 22 फरवरी से 16 मार्च...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 1 Feb 2025 03:34 PM
share Share
Follow Us on
खेल : युवराज आईएमएल इंडिया मास्टर्स की ओर खेलेंगे

मुंबई, एजेंसी। दो बार के विश्व कप विजेता और बाएं हाथ के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक युवराज सिंह इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) के पहले सत्र में इंडिया मास्टर्स का प्रतिनिधित्व करेंगे। आईएमएल 22 फरवरी से 16 मार्च तक खेली जाएगी। युवराज के अलावा दक्षिण अफ्रीका के जेपी डुमिनी और श्रीलंका के उपुल थरंगा ने भी खेलने की पुष्टि कर दी है। डुमिनी दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स जबकि थरंगा श्रीलंका मास्टर्स का प्रतिनिधित्व करेंगे। युवराज ने 2007 में खेले गए पहले टी-20 विश्व कप में भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के लगाए थे। इसके बाद उन्होंने 2011 में भारत की वनडे विश्व कप में जीत में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्हें अपने ऑलराउंड खेल के कारण इस टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें