Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsWPL UP Warriors Seek First Win Against Delhi Capitals Tonight

खेल : क्रिकेट - यूपी को पहली जीत की तलाश, आज होगी दिल्ली से भिड़ंत

यूपी को पहली जीत की तलाश, आज होगी दिल्ली से भिड़ंत डब्ल्यूपीएल प्रसारण :

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 18 Feb 2025 04:38 PM
share Share
Follow Us on
खेल : क्रिकेट - यूपी को पहली जीत की तलाश, आज होगी दिल्ली से भिड़ंत

यूपी को पहली जीत की तलाश, आज होगी दिल्ली से भिड़ंत डब्ल्यूपीएल

प्रसारण : शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स पर

02 मैच खेल चुकी दिल्ली की टीम को एक में जीत, एक में हार मिली

03 विकेट दिल्ली की गेंदबाज शिखा पांडे दो मैच में अब तक ले चुकी

वडोदरा, एजेंसी। दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वारियर्स बुधवार को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में आमने-सामने होंगी। इसमें जहां यूपी को पहली जीत की तलाश होगी वहीं दिल्ली की टीम फिर जीत की लय हासिल करना चाहेगी।

फॉर्म में नहीं बल्लेबाज : टूर्नामेंट से पहले खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही दिल्ली कैपिटल्स अभी तक फार्म में नहीं दिखी है। मुंबई इंडियंस को हराने के बावजूद पहले दो मैचों में उसके बल्लेबाज नाकाम रहे हैं। मुंबई को दो विकेट से हराने से पहले 165 रन के लक्ष्य को हासिल करने में उसे काफी पसीना बहाना पड़ा। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ टीम 141 रन पर आउट हो गई और आठ विकेट से हार गई।

कप्तान मेग लैनिंग अभी तक बड़ी पारी नहीं खेल पाई है। शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स या सारा ब्रूस ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन बड़ी पारियां नहीं खेल सकीं। गेंदबाजी में अनुभवी शिखा पांडे ने की है लेकिन दूसरे छोर से उन्हें साथ नहीं मिल सका।

पहला मैच हार चुकी यूपी : यूपी वारियर्स का भी यही हाल है। ग्रेस हैरिस और तहलिया मैकग्रा स्पिन को बखूबी नहीं खेल पा रहीं। यूपी के प्रदर्शन का दारोमदार कप्तान दीप्ति शर्मा, विकेटकीपर बल्लेबाज उमा छेत्री और सलामी बल्लेबाज वृंदा दिनेश और किरण नविगिरे पर है जिन्हें भरोसे पर खरा उतरना होगा। एलिसा हिली के चोटिल होने का शीर्ष क्रम पर असर पड़ा है। लेग स्पिनर अलाना किंग्स से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी जो गुजरात जाइंट्स के खिलाफ काफी महंगी साबित हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें