Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsVijay Mallya Claims Invalidity of Bankruptcy Proceedings by Indian Banks in UK Courts

ब्रिटेन में विजय माल्या ने दिवाला आदेश रद्द करने की मांग रखी

भगोड़े कारोबारी विजय माल्या ने कहा है कि भारतीय बैंकों द्वारा ब्रिटेन की अदालतों में उनके खिलाफ जारी दिवाला कार्यवाही की वैधता खत्म हो गई है। उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान का हवाला...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 22 Feb 2025 05:52 PM
share Share
Follow Us on
ब्रिटेन में विजय माल्या ने दिवाला आदेश रद्द करने की मांग रखी

लंदन, एजेंसी। भगोड़े कारोबारी विजय माल्या का कहना है कि भारतीय बैंकों द्वारा ब्रिटेन की अदालतों में उनके खिलाफ जारी दिवाला कार्यवाही में वैधता नहीं बची है। उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के संसद में हाल में दिए एक बयान के मद्देनजर यह दावा किया। माल्या ने अपने वकीलों को रद्दीकरण आवेदन आगे बढ़ाने का निर्देश दिया है।

माल्या के वकील लेह क्रेस्टोहल ने बताया, ब्रिटेन की इन दिवाला कार्यवाही में वैधता नहीं बची है। अब ऐसे साक्ष्य सामने आए हैं, जो बताते हैं कि बैंकों का न केवल कर्ज चुकाया गया है, बल्कि बैंकों ने माल्या से बकाया राशि से अधिक राशि वसूल की है। इसकी पुष्टि भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 17 दिसंबर 2024 को भारतीय संसद में दिए गए एक बयान में की, जिसमें उन्होंने कहा कि 14,131.6 करोड़ रुपये की राशि एकत्र की गई है और बैंकों को वापस कर दी गई है। क्रेस्टोहल ने इस बात पर जोर दिया कि यह मानकर चलना चाहिए कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक संसद में दिए गए मंत्री के बयान की सत्यता को स्वीकार करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें