Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsVenkatesh Iyer Ready to Lead KKR in IPL 2025 Amid Captaincy Uncertainty

खेल : क्रिकेट - केकेआर की अगुआई करने के लिए तैयार : वेंकटेश

केकेआर की अगुआई करने के लिए तैयार : वेंकटेश आईपीएल नई दिल्ली, एजेंसी। ऑलराउंडर

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 25 Feb 2025 04:37 PM
share Share
Follow Us on
खेल : क्रिकेट - केकेआर की अगुआई करने के लिए तैयार : वेंकटेश

केकेआर की अगुआई करने के लिए तैयार : वेंकटेश आईपीएल

नई दिल्ली, एजेंसी। ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर का कहना है कि अगर उन्हें आईपीएल 2025 में मौका मिला तो वह कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की अगुआई करने के लिए तैयार हैं। वेंकटेश को हालांकि प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में किसी भी स्तर पर कप्तानी का कोई अनुभव नहीं है।

अभी नहीं चुना कप्तान : गत चैंपियन केकेआर ने अभी तक अपने कप्तान की घोषणा नहीं की है। टीम इस सत्र के शुरुआती मैच में ईडन गार्डंस में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी। केकेआर ने पिछले सत्र मे श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खिताब जीता था लेकिन उन्हें बड़ी नीलामी में पंजाब किंग्स ने खरीद लिया और बाद में अपना कप्तान बना दिया।

वेंकटेश ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, मैंने हमेशा यह कहा है कि कप्तानी सिर्फ एक ठप्पा है। मैं नेतृत्व में विश्वास करता हूं। एक नेतृत्वकर्ता होने के नाते यह एक बड़ी भूमिका है। इस बारे में कोई अस्पष्टता नहीं है। अगर मुझे मौका मिलता है तो ऐसा नहीं करने का कोई कारण नहीं है। कप्तान को अच्छा आदर्श बनकर उदाहरण स्थापित करने की जरूरत है।

वर्ष 2021 में केकेआर में शामिल हुए वेंकटेश को पिछले साल की नीलामी से पहले टीम ने छोड़ दिया था लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ नीलामी में कड़ी टक्कर के बाद 23.75 करोड़ रुपये में वापस खरीद लिया गया। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने सभी 51 आईपीएल मैच नाइट राइडर्स के लिए खेले जिसमें 1,326 रन बनाए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें