Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsTrump Criticizes US Aid to India for Elections Questions Financial Need

ट्रंप फिर बोले, भारत को चुनाव में मदद के लिए धन की जरूरत नहीं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत को चुनावों में मदद के लिए 1.8 करोड़ डॉलर दिए गए, जबकि उसे इसकी जरूरत नहीं थी। ट्रंप ने कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस में यह टिप्पणी की और यूएसएड...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 23 Feb 2025 08:36 PM
share Share
Follow Us on
ट्रंप फिर बोले, भारत को चुनाव में मदद के लिए धन की जरूरत नहीं

वाशिंगटन, एजेंसी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को एक बार फिर कि भारत को उसके चुनाव में मदद के लिए 1.8 करोड़ डॉलर दिए गए जबकि उसे इसकी जरूरत नहीं थी। अमेरिका की अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी (यूएसएड) और पूर्ववर्ती बाइडन प्रशासन पर निशाना साधते हुए उन्होंने यह दावा किया। ट्रंप इससे पहले भी यह दावा कई बार कर चुके हैं।

कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस (सीपीएसी) में अपने भाषण के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, भारत को उसके चुनावों में मदद के लिए आखिर मदद क्यों दी गई। हम भारत को चुनावों के लिए पैसे दे रहे हैं। उन्हें पैसे की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, वे दुनिया में सबसे अधिक कर लगाने वाले देशों में से एक हैं। वे 200 प्रतिशत (कर) लगाते हैं और फिर हम उन्हें उनके चुनाव में मदद करने के लिए बहुत सारा पैसा दे रहे हैं। ट्रंप ने बांग्लादेश को 2.9 करोड़ डॉलर देने के लिए भी यूएसएड की आलोचना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें