Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsTrent Boult Discusses Challenges of IPL Bowling and Power-Hitting Trends

खेल : अंतिम ओवरों में गेंदबाजी करना बड़ी चुनौती : बोल्ट

आईपीएल डायरी नई दिल्ली, एजेंसी। मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 27 April 2025 04:35 PM
share Share
Follow Us on
खेल : अंतिम ओवरों में गेंदबाजी करना बड़ी चुनौती : बोल्ट

आईपीएल डायरी नई दिल्ली, एजेंसी। मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का मानना है कि आईपीएल में बल्लेबाज पावर-हिटिंग को एक अलग स्तर पर ले जाते हैं। अगर गेंदबाज सटीकता से समझौता किए बिना आक्रामक बने रहने पर ध्यान केंद्रित करते हैं तो उनका भी दिन बन जाएगा। साथ ही उन्होंने माना कि डेथ ओवरों में गेंदबाजी करना एक बड़ी चुनौती बन गई है।

बोल्ट ने कहा, इसमें कोई संदेह नहीं है कि इस टूर्नामेंट में 300 से अधिक का स्कोर बन जाएगा। ऐसा लगता है कि गेंद सीधी जा रही है। हालांकि मुझे लगता है कि देश के कुछ हिस्सों में यह अब भी स्विंग कर रही है। गेंदबाजों के लिए सकारात्मक बात यह है कि बल्लेबाज आक्रामक होकर खेलना चाहते हैं जिससे अवसर पैदा होते हैं। अगर हम सटीक गेंदबाजी करते हैं और आक्रामक बने रहते हैं तो मैच के किसी न किसी मोड़ पर गेंदबाजों का भी दिन होगा।

न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज ने कहा कि डेथ ओवरों में गेंदबाजी करना एक बड़ी चुनौती बन गई है। उनका प्रयास हमेशा बेहतर प्रदर्शन करना होता है और उन्होंने अपने कौशल या प्रदर्शन में कभी कमी नहीं आने दी है। बोल्ट ने कहा, मैं हमेशा नए विकल्प और नई रणनीति पर काम करता हूं। इन दिनों बहुत सारे ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके बारे में हमने कुछ नहीं सुना है या हम उनके खिलाफ नहीं खेले हैं। इसलिए आपको अपने खेल पर ध्यान देना होगा। अपनी रणनीति के प्रति स्पष्टता महत्वपूर्ण होती है। दबाव में अच्छा प्रदर्शन करने से फर्क पड़ता है। यह अच्छी तरह से अभ्यास करने और इन परिस्थितियों का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार रहने से जुड़ा है।

------------------------------

भरोसे पर खरे उतरे प्रभसिमरन : जोशी

कोलकाता। पंजाब किंग्स के स्पिन गेंदबाजी कोच सुनील जोशी का मानना है कि सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह मौजूदा सत्र में अधिक परिपक्वता दिखा रहे हैं। टीम प्रबंधन में उन पर जो भरोसा दिखाया है उस पर खरा उतर रहे हैं। प्रभसिमरन ने कोलकाता के खिलाफ शनिवार को 83 रन की पारी खेली। हालांकि बारिश के चलते मैच रद्द करना पड़ा।

जोशी ने मैच के बाद कहा, मुझे लगता है कि यह सब आत्मविश्वास से जुड़ा होता है। टूर्नामेंट से पहले वह अपनी बल्लेबाजी में कितना निखार लाता है यह महत्वपूर्ण होता है। निश्चित रूप से मुख्य कोच पोंटिंग ने बल्लेबाजी कोचिंग स्टाफ के साथ मिलकर जो सकारात्मक माहौल बनाया है। उसके अच्छे परिणाम नजर आ रहे हैं। प्रभसिमरन सफेद गेंद के प्रारूप में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले साल भी उन्होंने अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखी थी। आंकड़े इसके गवाह हैं। लेकिन इस साल वह अधिक परिपक्व हो गए हैं। उनका आत्मविश्वास भी बढ़ गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें