कुत्ते के विवाद में पड़ोसी की हत्या
केरल के त्रिशूर में पालतू कुत्ते को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी जोसेफ की हत्या कर दी। विवाद का कारण शिजो का कुत्ता था, जो अक्सर जोसेफ के आंगन में चला जाता था। शनिवार रात फिर इसी...

त्रिशूर, एजेंसी केरल के त्रिशूर में पालतू कुत्ते को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी की हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार वेल्लीकुलंगारा क्षेत्र में 42 वर्षीय शिजो व 69 वर्षीय जोसेफ पड़ोसी थे। शिजो के पालतू कुत्ते को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। आरोप है कि कुत्ता अक्सर जोसेफ के आंगन में घुस जाता था।
पुलिस का कहना है कि शनिवार की रात एक बार फिर शिजो का कुत्ता जोसेफ के आंगन में चला गया जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। इसी विवाद में जोसेफ ने शिजो की कथित हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार जोसेफ को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।