Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsTragic Incidents in Gujarat Lion Kills Boy and Four Students Drown

गुजरात में शेर ने बच्चे को मारा

गुजरात के अमरेली जिले में एक शेर ने सात वर्षीय लड़के पर हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना मंगलवार सुबह हुई। वहीं, वलसाड जिले में पिकनिक मनाते समय चार छात्र नदी में डूब गए। दोनों घटनाओं ने इलाके...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 19 Feb 2025 03:14 PM
share Share
Follow Us on
गुजरात में शेर ने बच्चे को मारा

अमरेली, एजेंसी। गुजरात के अमरेली जिले में एक शेर ने सात वर्षीय लड़के पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वन विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार, यह घटना मंगलवार सुबह की है। घटना के बाद गिर राष्ट्रीय उद्यान के समीप स्थित क्षेत्र में घूम रहे दो शेरों को पकड़ लिया गया है। एक अधिकारी ने बताया, पनिया गांव में राहुल बरैया पर शेर ने उस समय हमला कर दिया जब वह पानी लेने के लिए नदी पर जा रहा था। बाद में उसका बुरी तरह क्षत विक्षत शव पाया गया।

---------

पिकनिक मनाने गए चार छात्रों की डूबने से मौत

गुजरात के वलसाड जिले में पिकनिक मनाने गए कॉलेज के चार छात्रों की नदी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को बताया कि वापी स्थित केबीएस कॉलेज के आठ छात्रों का एक समूह मंगलवार शाम को कोली नदी के उद्गम स्थल पांडव कुंड में पिकनिक मनाने गया था। उसमें से एक छात्र नहाने के लिए नदी में कूदा और वह डूबने लगा जिसे बचाने के लिए चार अन्य छात्र भी नदी पर कूद गए। इसके बाद वे सभी डूब गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें