Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsTilak Verma Rises to Second in ICC T20 Rankings Varun Chakravarthy Jumps to Top Five

खेल : तिलक दूसरे और वरुण पांचवें स्थान पर पहुंचे

आईसीसी टी-20 रैंकिंग दुबई, एजेंसी। भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा आईसीसी की बुधवार को जारी

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 29 Jan 2025 05:46 PM
share Share
Follow Us on
खेल : तिलक दूसरे और वरुण पांचवें स्थान पर पहुंचे

आईसीसी टी-20 रैंकिंग दुबई, एजेंसी। भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा आईसीसी की बुधवार को जारी टी-20 रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजों में वरुण चक्रवर्ती 25 स्थान की लंबी छलांग लगाकर शीर्ष पांच में शामिल हो गए हैं। वर्मा अब बल्लेबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड (855) के ठीक पीछे हैं। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ने वर्मा पर 23 अंक की बढ़त बना रखी है।

वर्मा (832) की रेटिंग किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा हासिल की गई चौथी सबसे बड़ी रेटिंग है। सूर्यकुमार, कोहली और राहुल ही उनसे अधिक रेटिंग अंक हासिल कर पाए हैं। सूर्यकुमार चौथे स्थान पर कायम हैं। यशस्वी एक स्थान नहीं नौवें नंबर पर खिसक गए। अभिषेक शर्मा 59 पायदान की छलांग लगाकर 40वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

चक्रवर्ती अपने इस करिश्माई प्रदर्शन से पांच स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके साथी स्पिनर अक्षर पटेल पांच पायदान ऊपर 11वें स्थान पर आ गए हैं। अर्शदीप सिंह नौवें और रवि बिश्नोई दसवें स्थान पर हैं। इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद दो साल बाद फिर से शीर्ष पर पहुंच गए हैं। इससे पहले वह 2023 में पहले नंबर पर पहुंचे थे।

बुमराह शीर्ष पर कायम

इस बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान और रवींद्र जडेजा ने दसवां स्थान बरकरार रखा है। बल्लेबाजों की सूची में यशस्वी चौथे स्थान पर कायम है। ऋषभ पंत एक पायदान ऊपर नौवें स्थान पर पहुंच गए। इंग्लैंड के जो रूट शीर्ष पर बने हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें