कबूतरबाजी के मामले में तीन एजेंट गिरफ्तार
युवक को फर्जी पासपोर्ट के जरिए कनाडा भेजने की साजिश में शामिल थे तीनों आरोपी

- फर्जी पासपोर्ट के जरिए कनाडा भेजने की साजिश में शामिल थे नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने फर्जी पासपोर्ट के जरिए कनाडा भेजने की साजिश में शामिल तीन एजेंटों को गिरफ्तार किया है। तीनों एजेंट दूसरे व्यक्ति के पासपोर्ट किसी अन्य को टोरंटो कनाडा भेजने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन आईजीआई एयरपोर्ट पर दस्तावेज जांच के दौरान यात्री को पकड़ लिया गया।
जांच में पता चला कि मनप्रीत नाम के व्यक्ति को कमलजीत सिंह के पासपोर्ट पर कनाडा जाने की कोशिश की जा रही थी। पुलिस ने इस मामले में तीन एजेंटों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। मामला बीते 9 अप्रैल की रात का है। खुद को कमलजीत सिंह बताने वाला एक व्यक्ति कनाटा के टोरंटो शहर के लिए फ्लाइट पकड़ने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा था। जांच में पता चला कि उसके पास जो पासपोर्ट था, वह कमलजीत सिंह का था, जबकि यात्री की असली पहचान मनप्रीत सिंह के रूप में हुई। यात्री मोहाली का रहने वाला है। पूछताछ में मनप्रीत ने बताया कि एजेंट रूपेंदर से₹ 32 लाख में कनाडा भेजने की डील की थी, ₹20 लाख रुपये वह पहले दे चुका है। एजेंट ने उसे किसी और का पासपोर्ट देकर दिल्ली बुलाया और एयरपोर्ट तक छोड़ा था।
आईजीआई थाना प्रभारी नेतृत्व में टीम ने तीनों आरोपी एजेंट को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया हैं। पकड़े गए आरोपियों में पंजाब के मोहाली निवासी रूपेंदर सिंह, गुजरात निवासी हरीश चौधरी और उत्तर प्रदेश निवासी विशाल धीमान शामिल है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने लोगों से एजेंट के झांसे में न आने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।