रिलायंस ज्वेल्स में लूटपाट के तीन आरोपी और गिरफ्तार
- अब तक कुल 11 लोग हो चुके गिरफ्तार, आरोपियों में एक महिला भी शामिल

नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाता
उत्तर पश्चिम जिला पुलिस ने पीतमपुरा स्थित रिलायंस ज्वेल्स में हुई लूटपाट में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस तरह इस मामले में अब तक एक महिला समेत 11 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।
जानकारी के अनुसार 14 जनवरी के तड़के कार सवार बदमाशों ने शोरूम पर धावा बोला था। बदमाशों ने सिक्योरिटी गार्ड को बंधक बनाकर 6.9 किग्रा स्वर्ण आभूषण लूट लिए थे। इस मामले की जांच के लिए उत्तर पश्चिम जिला पुलिस के साथ ही रोहिणी पुलिस की भी टीम बनाई गई थी। पुलिस टीम के संयुक्त प्रयास से इस वारदात में शामिल पांच बदमाश और तीन रीसिवर को गिरफ्तार किया गया। रीसिवर में एक महिला भी शामिल है।
लेकिन अभी भी वारदात में शामिल दो बदमाश फरार थे। स्पेशल स्टाफ के एसीपी मनोज पंत की टीम ने वारदात के बाद बीरभूमि, बंगाल पहुंचे और आरोपी रीत मोहम्मद को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। रीत मोहम्मद ने बताया कि उसने लूट का सोना रिठाला में रहने वाले अपने भाई समीर शेख को दिया है। इसके बाद पुलिस ने समीर को भी गिरफ्तार कर करीब आधा किलोग्राम सोने के आभूषण बरामद कर लिए।
वहीं, एक अन्य आरोपी हाकिम दिल्ली से भागकर पटना पहुंच गया था। स्पेशल स्टाफ ने पटना पुलिस के सहयोग से हाकिम को भी गिरफ्तार कर लिया। अब तक इस वारदात में करीब सवा छह किलोग्राम सोने के आभूषण बरामद हो गये हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।