पहलगाम पैकेज ::: (परिजनों की नजर से खौफनाक मंजर पश्चिम बंगाल से)
कोलकाता के समीर गुहा अपने परिवार के साथ पहलगाम में छुट्टी पर थे जब आतंकियों ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में समीर की मौत हो गई। उनके साथ दो और पश्चिम बंगाल के लोग भी इस हमले के शिकार हुए। समीर की...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 23 April 2025 09:48 PM

परिवार के साथ छुट्टी पर गए थे, बहनोई को मार दिया कोलकाता के समीर गुहा अपनी पत्नी व बेटी के साथ उस समय पहलगाम में थे जब आतंकियों ने हमला किया। आतंकियों की गोली से समीर की जान चली गई। समीर के साले सुब्रत घोष ने बताया कि परिवार छुट्टी मनाने गया था लेकिन अब उनकी बहन और भांजी ही बची हैं और बहनोई की हमले में निर्मम हत्या कर दी गई।
पश्चिम बंगाल के दो और लोगों हुए हमले का शिकार
समीर गुहा के साथ ही राज्य के दो और पर्यटकों को आतंकियों ने निशाना बनाया। उनमें कोलकाता के बीतन अधिकारी व झालदा पुरुलिया के मनीष रंजन भी शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।