Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSuresh Raina Highlights Missing Sunil Yadav in Champions Trophy

खेल : चैंपियंस ट्रॉफी में सूर्यकुमार की कमी खलेगी : रैना

पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने कहा कि भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में सूर्यकुमार यादव की कमी खलेगी। उन्होंने कहा कि सूर्यकुमार एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं जो किसी भी स्थिति में रन बना सकते हैं। उनकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 19 Jan 2025 07:19 PM
share Share
Follow Us on
खेल : चैंपियंस ट्रॉफी में सूर्यकुमार की कमी खलेगी : रैना

नई दिल्ली, एजेंसी। पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना का मानना है कि भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की कमी खलेगी। वह टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते थे। सूर्यकुमार और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को टीम में नहीं चुना गया है। रैना ने कहा, सूर्यकुमार विश्व कप टीम का अभिन्न अंग थे। वह एक ऐसा खिलाड़ी है जो मैदान के किसी भी स्थान पर शॉट मार सकता है। वह खेल के किसी भी चरण में नौ रन प्रति ओवर की दर से रन बना सकता है। वह अपने विशेष खेल से प्रतिद्वंदी टीम पर हावी होने की क्षमता रखता है। अगर सूर्यकुमार टीम में होता तो वह एक्स फैक्टर होता। टीम को उसकी कमी खलेगी। अब जिम्मेदारी चोटी के तीन बल्लेबाजों पर होगी जो कि अभी फॉर्म में नहीं चल रहे हैं। सूर्यकुमार एक ऐसा बल्लेबाज है जो किसी भी तरह की स्थिति में बल्लेबाजी कर सकता है। ऑस्ट्रेलिया में सिराज ने अच्छी गेंदबाजी की थी लेकिन आप 12 फरवरी तक टीम में बदलाव कर सकते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि अगर बुमराह पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तो सिराज टीम में वापस आ सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें