चुनाव आयोग से याचिकाकर्ताओं को नहीं मिला डाटा
नई दिल्ली में याचिकाकर्ताओं ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की, लेकिन उन्हें कोई सार्थक प्रतिक्रिया नहीं मिली। तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा और एनजीओ एडीआर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका...

नई दिल्ली, एजेंसी। चुनाव आयोग से वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद मतदान से संबंधित डाटा जारी करने की मांग करने वाले याचिकाकर्ताओं ने मंगलवार को चुनाव आयोग के पदाधिकारियों से मुलाकात की। मुलाकात के बाद याचिकाकर्ताओं ने कहा कि कोई सार्थक या महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया नहीं मिली है। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा और एनजीओ, एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने 2019 के लोकसभा चुनावों के बाद सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिसमें चुनाव आयोग से मतदान से संबंधित डेटा जारी करने की मांग की गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए याचिकाकर्ताओं को 10 दिनों में चुनाव आयोग के समक्ष अभ्यावेदन देने को कहा था। चुनाव आयोग की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता मनिंदर सिंह ने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार याचिकाकर्ताओं से मिलना चाहते हैं और उनके साथ उनकी शिकायतों पर चर्चा करना चाहते हैं। प्रशांत भूषण और जगदीप छोकर तथा मोइत्रा ने चुनाव आयोग के प्रतिनिधियों से मुलाकात की, लेकिन उन्हें कोई भी डाटा मिलने का आश्वासन नहीं दिया गया। याचिकाकर्ताओं ने कहा कि वे इस मामले में अदालत में आगे भी अपना पक्ष रखेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।