Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSupport for Kunal Kamra Fans Donate Rs 400 to 10 000 Amid Controversy

शिंदे विवाद के बाद कामरा को प्रशंसकों से मिले लाखों रुपये दान

कॉमेडियन कुणाल कामरा को महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद, उनके प्रशंसक यूट्यूब पर 400 से 10,000 रुपये तक दान...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 26 March 2025 09:43 PM
share Share
Follow Us on
शिंदे विवाद के बाद कामरा को प्रशंसकों से मिले लाखों रुपये दान

- यूट्यूब वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग कर रहे टैग - 400 से 10 हजार रुपये तक भेजने का दिया सबूत

मुंबई, एजेंसी।

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में कॉमेडियन कुणाल कामरा भले ही मुश्किलों का सामना कर रहे हैं, लेकिन उन्हें दुनियाभर के प्रशंसकों से शब्दों के साथ-साथ जेब से भी समर्थन मिल रहा है। शिंदे से विवाद के बाद दर्शकों ने बड़ी मात्रा में पैसे दान करना शुरू कर दिया है। उनके यूट्यूब वीडियो के कमेंट सेक्शन में प्रशंसक 400 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक की राशि दान करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं डॉलर, पाउंड और दिरहम में भी लोग योगदान कर रहे हैं।

दरअसल, यूट्यूब की सुपर थैंक्स नीति प्रशंसकों को कंटेंट क्रिएटर्स को 40 रुपये से 10 हजार तक दान करने की सुविधा देती है। इसके लिए चैनल मालिक को कम से कम 500 सब्सक्राइबर की जरूरत होती है। कुणाल के यूट्यूब पर 2.4 मिलियन सब्सक्राइबर हैं।

कामरा का नया वीडियो यूट्यब पर ब्लॉक

कामरा ने बुधवार को यूट्यूब पर नया वीडियो अपलोड किया, लेकिन कॉपीराइट उल्लंघन के कारण इसे ब्लॉक कर दिया गया। कुणाल ने इस मामले पर टी सीरीज की आलोचना भी की। दरअसल, कामरा ने नया भारत नाम से एक वीडियो जारी किया, जिसमें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी नीतियों की आलोचना करने के लिए फिल्म मिस्टर इंडिया के गाने "हवा हवाई" की पैरोडी की। इस फिल्म के गाने टी-सीरीज लेबल के हैं। लिहाजा, कॉपीराइट प्रतिबंधों के कारण उनके वीडियो को ब्लॉक कर दिया गया। कामरा ने एक्स पर स्क्रीनशॉट साझा किया और लिखा कि कॉपीराइट दावों के कारण वीडियो राजस्व भी उत्पन्न नहीं कर पाएगा।

पुणे में कामरा के खिलाफ शिकायत दर्ज

शिवसेना की पुणे शहर इकाई के नेताओं ने पुणे के पुलिस आयुक्त (सीपी) अमितेश कुमार से मुलाकात कर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इसमें आरोप लगाया गया कि गाने में अनुचित शब्दों के इस्तेमाल से महाराष्ट्र के सभी जनप्रतिनिधियों का अपमान हुआ। उन्होंने कार्रवाई की मांग की।

कामरा विवाद के बीच हंसल मेहता और कंगना रनौत के बीच तीखी नोकझोंक

मुंबई, एजेंसी।

कॉमेडियन कुणाल कामरा के हालिया विवाद पर चर्चा के बाद फिल्म निर्माता हंसल मेहता और भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच सोशल मीडिया पर तीखी नोकझोंक हो गई। इस मामले में दोनों ने अपने पिछली घटनाओं का जिक्र किया। दरअसल, यह बहस तब शुरू हुई जब मेहता ने एक्स पर कामरा का समर्थन करते हुए तोड़फोड़ की घटना की निंदा की। इसके बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने सवाल किया कि जब 2020 में कंगना के मुंबई स्थित घर को आंशिक रूप से ध्वस्त किया गया था, तब उन्होंने ऐसा ही समर्थन क्यों नहीं दिखाया था। इस पर जवाब देते हुए मेहता ने पूछा कि क्या कंगना के घर में तोड़फोड़ उनकी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमले के तौर पर की गई थी या फिर गुंडे उनके घर में घुसे थे। क्या उन्होंने उनकी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को चुनौती देने या कथित एफएसआई उल्लंघन के लिए ऐसा किया?

इसके बाद अभिनेत्री कंगना ने मेहता की टिप्पणियों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। मेहता के ट्वीट को फिर से साझा करते हुए कंगना ने उन पर "कड़वा और मूर्ख" होने का आरोप लगाया और उनकी प्रतिक्रिया को अज्ञानतापूर्ण बताया। उन्होंने कहा, मुझे गालियां दीं, धमकाया गया, देर रात चौकीदार को नोटिस दिया और अदालत खुलने से पहले बुलडोजर ने पूरे घर को ध्वस्त कर दिया। मेहता की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, ऐसा लगता है कि आपकी असुरक्षा और सामान्यता ने आपको अंधा भी बना दिया है। मेरी समस्याओं से संबंधित मामलों में अपने एजेंडे को बेचने की कोशिश मत करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें