Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSmriti Mandhana s RCB Aims to Bounce Back Against UP Warriors in WPL Clash

खेल : क्रिकेट - जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेगी मंधाना की टीम

जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेगी मंधाना की टीम डब्ल्यूपीएल बेंगलुरु, एजेंसी।

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 23 Feb 2025 05:15 PM
share Share
Follow Us on
खेल : क्रिकेट - जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेगी मंधाना की टीम

जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेगी मंधाना की टीम डब्ल्यूपीएल

बेंगलुरु, एजेंसी। कप्तान स्मृति मंधाना की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) सोमवार को यहां महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में यूपी वॉरियर्स से भिड़ेगी। इस मुकाबले में जहां मेजबान टीम मंधाना की शानदार फॉर्म, मध्य क्रम के बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन तथा घरेलू दर्शकों के समर्थन के दम पर जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेगी, वहीं यूपी की टीम लगातार दूसरी जीत की कोशिश करेगी।

मंधाना शानदार फॉर्म में : भारतीय उप कप्तान मंधाना ने भारत और अपनी फ्रेंचाइजी टीम के लिए पिछले 10 मैच में एक शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं। हालांकि आरसीबी की टीम दीप्ति शर्मा की अगुआई वाली टीम को हल्के से लेने की गलती नहीं करेगी जो सत्र की पहली जीत दिल्ली के खिलाफ हासिल करके उत्साह से भरी है।

मंधाना की अगुवाई वाली टीम ने अपने पहले दोनों मैच जीत कर इस सत्र की शानदार शुरुआत की थी लेकिन पिछले मैच में उसे हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा था। आरसीबी अभी तीन मैच में चार अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर है।

फिर अच्छे प्रदर्शन की दरकार : दूसरी तरफ वॉरियर्स का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है। वह तीन मैच में से केवल एक मैच जीत पाई है। उसकी टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। वॉरियर्स की टीम हालांकि अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स से हार का बदला चुकता करने में सफल रही थी। उसमें चिनेले हेनरी ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेल जीत में अहम भूमिका निभाई थी। साथ ही क्रांति गौड़ और ग्रेस हैरिस ने भी चार-चार विकेट लिए थे। टीम को जीत के लिए फिर ऐसे में प्रदर्शन की जरूरत होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें