Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsShubman Gill Becomes World s No 1 ODI Batter Surpassing Babar Azam

खेल : क्रिकेट - आजम को पछाड़ गिल बने दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज

आजम को पछाड़ गिल बने दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज वनडे रैंकिंग

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 19 Feb 2025 04:30 PM
share Share
Follow Us on
खेल : क्रिकेट - आजम को पछाड़ गिल बने दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज

आजम को पछाड़ गिल बने दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज वनडे रैंकिंग

796 रेटिंग अंक गिल के जबकि बाबर के 773 अंक हैं

259 रन इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की सीरीज में बनाए

दुबई, एजेंसी। भारत के उप कप्तान शुभमान गिल हाल में संपन्न घरेलू सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ दमदार प्रदर्शन से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की एकदिवसीय रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में पाकिस्तान के बाबर आजम को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंच गए हैं। आईसीसी ने कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले के साथ आठ टीम की चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से ठीक पहले बुधवार को नवीनतम रैंकिंग जारी की।

दूसरी बार मिला ताज : आईसीसी ने कहा, गिल ने दूसरी बार एकदिवसीय क्रिकेट में नंबर एक रैंकिंग हासिल की है। उन्होंने 2023 में भी आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के बीच में बाबर को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया था। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान तथा दुबई में आठ टीमों के टूर्नामेंट के दौरान आने वाले हफ्तों में क्या होगा।

इंग्लैंड के खिलाफ चमके : गिल ने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज में दो अर्द्धशतक और एक शतक बनाया था जिससे भारत ने सीरीज 3-0 से अपने नाम की। यह सलामी बल्लेबाज एक स्थान के फायदे से नंबर एक पर काबिज हो गया है। गिल के 796 रेटिंग अंक हैं जबकि बाबर के 773 अंक हैं।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 761 अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन और न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल क्रमशः चौथे और पांचवें पायदान पर हैं।

तीक्ष्णा बने शीर्ष गेंदबाज : इस बीच श्रीलंका के महेश तीक्ष्णा ने गेंदबाजों की रैंकिंग में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान को पछाड़ शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। श्रीलंका ने तीक्षणा के चार विकेट की बदौलत दो मैच की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हराया था।

तीक्षणा के 680 रेटिंग अंक हैं जबकि उनके बाद दूसरे स्थान पर राशिद, तीसरे पर नामीबिया के बर्नार्ड स्कोल्ट्ज, चौथे पर भारत के कुलदीप यादव और पांचवें स्थान पर पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी हैं। तीक्षणा और राशिद के बीच सिर्फ 11 अंक का अंतर है।

अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी शीर्ष ऑलराउंडर बने हुए हैं। उनके बाद सिकंदर रजा, अजमतुल्लाह उमरजई, मेहदी हसन मिराज और राशिद का नंबर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें